TRENDING TAGS :
NCERT Recruitment 2024: NCERT में प्रोफेसर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी , अब 27 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई
NCERT RECRUITMENT 2024: NCERT भर्ती के माध्यम से कुल 123 रिक्त पद भरे जाएंगे। पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा जारी नहीं की गई है।
NCERT RECRUITMENT 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के द्वारा जारी की गयी प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन तिथि बढ़ा दी गयी है । पहले ये तिथि 16 अगस्त निर्धारित थी जो अब NCERT की ओर से बढ़ाकर 27 अगस्त 2024 तय कर दी गयी है। जिन भी अभ्यर्थियों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे समय रहते NCERT की अधिकृत वेबसाइट ncert.nic.in से आवेदन कर सकते हैं । इस भर्ती के माध्यम से कुल 123 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
NCERT RECRUITMENT 2024: आवेदन शुल्क
इन पदों पर जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है जबकि SC, ST, PWD वर्ग के कैंडिडेट्स निःशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।NCERT RECRUITMENT 2024: योग्यता
हर पदों के लिए अलग अलग योग्यता तय की गयी है , जिसमें से प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी डिग्री, 10 साल का कार्यानुभव, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी डिग्री, मास्टर डिग्री, 8 साल का कार्यानुभव , असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए मास्टर डिग्री या पीएचडी और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी में मास्टर डिग्री मांगी गयी है INCERT RECRUITMENT 2024:सैलरी
काउन्सिल के द्वारा हर एक पदों के लिए विशेष सैलरी ग्रेड तय किया गया है अधिकृत सूचना के अनुसार पदानुसार जो वेतन मिलेगा उसकी सूची नीचे दी गयी हैप्रोफेसर पद पर 14 A ग्रेड लागू होगा इस आधार पर प्रतिमाह वेतन 1,44,200 रुपए तय किया गया है, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सैलरी ग्रेड 13 A के अनुसार तय है इस हिसाब से 1,31,400 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा I असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद पर 10 के अनुसार, 57,700 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा
NCERT RECRUITMENT 2024:चयन प्रक्रिया
अधिसूचना की चयन प्रक्रिया के तय मानदंड के अनुसार कैंडिड्ट्स का चयन साक्षात्कार के आधार पर तय किया जायेगाINCERT RECRUITMENT 2024: ऐसे करें आवेदन
NCERT की वेबसाइट ncert.nic.in पर लॉग IN करें होमपेज पर पहुंचने के बाद "रिक्तियों" के सेक्शन में "विभिन्न गैर-शैक्षिक पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन " विकल्प के अंतर्गत "ऑनलाइन आवेदन करें" ऑप्शन पर विजिट करें , पंजीकरण करें और लॉग इन करेंI इसके बाद आवेदन पत्र भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर देंINCERT RECRUITMENT 2024 पदानुसार संख्या
पदानुसार जो संख्या तय की गयी है अधिसूचना के अनुसार प्रोफेसर के लिए 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 32 पद,एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 58 पद शामिल हैं I
Next Story