TRENDING TAGS :
Government jobs: NHPC में ट्रेनी ऑफिसर के विभिन्न पदों निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता
Government job in NHPC : भारत सरकार क़ी नवरतन कंपनी में विभिन्न पदों पर जॉब निकली है प्रत्येक पद हेतु अलग योग्यता है
Government jobs: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरियां प्रकाशित क़ी गयी हैं. जिन प्रोफाइल के लिए ये आवेदन जारी किए गए हैं उनमें ट्रेनी ऑफिसर (HR), ट्रेनी ऑफिसर (PR), ट्रेनी ऑफिसर (लॉ) और सीनियर मेडिकल ऑफिसर क़ी भर्तियां जारी क़ी गयी है. जो अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड है वे वेबसाइट nhpcindia.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2024 निर्धारित किए गए है। UGC NET दिसंबर-2023/जून-2024/सीएलएटी(PG)-2024/ MBBS स्कोर कार्ड के जरिए विभिन्न डोमेन में कुल 118 कैंडिडेटट्स की भर्ती की जाएगी
योग्यता मानदंड
आवेदन करने वाले कैंडिडेटस की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित क़ी गयी है , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी क़ी उम्र को छोड़कर, जिनकी अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित क़ी जा सकती है।प्रशिक्षु अधिकारी (मानव संसाधन) के लिए मास्टर ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा, एमएसडब्लू, एमबीए की डिग्री होना जरूरी है. PR ट्रेनी ऑफिसर के लिए मास्टर डिग्री /डिप्लोमा होना जरूरी है जबकि प्रशिक्षु अधिकारी (विधि) के लिए कानून में स्नातक/डिग्री, एल.एल.बी. की डिग्री और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए
.चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स के पास संबंधित पद के लिए UGC NET (दिसंबर 2023 / जून 2024) या CLAT (PG) 2024 से वैध स्कोर होना जरूरी है। जिन भी अभ्यर्थी का सिलेक्शन होगा वे जीडी और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए जाएंगे., इसके माध्यम. से कैंडिडेट्स का नेतृत्व और विश्लेषणात्मक क्षमता आँकी जाएगीसभी पदों पर अंतिम चयन में योग्यता परीक्षा स्कोर (यूजीसी नेट/ सीएलएटी/एमबीबीएस) को 75% वेटेज और समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में संयुक्त प्रदर्शन को 25% वेटेज दिया जाता है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क वर्ग अनुसार तय होगा जिसमें सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के अभ्यर्थी को 600 रुपये प्लस लागू कर 708 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के कैंडिडेट से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे ऑप्शन के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं।इसके बाद "एनएचपीसी लिमिटेड और उसके संयुक्त उद्यम (एनएचडीसी लिमिटेड) के लिए प्रशिक्षु अधिकारी/एसएमओ के पद के लिए भर्ती की अधिसूचना" के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। जरूरी डिटेल दें पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। इसके बाद फॉर्म भरकर जमा कर दें