TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GOVERNMENT JOBS: सरकारी बीमा कंपनी "NIACL"में बनें अधिकारी, सैलरी प्रतिमाह 88 ,000 रूपए

GOVERNMENT JOBS: NIACL में जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट के लिए कुल 170 पदों पर कल यानि 10 सितम्बर से आवेदन शुरू हो रहे हैं . इसमें से 120 पद जनरलिस्ट के और 50 अकाउंट्स के लिए तय किये गए हैं.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Sept 2024 6:59 PM IST
GOVERNMENT JOBS: सरकारी बीमा कंपनी NIACLमें बनें अधिकारी, सैलरी प्रतिमाह 88 ,000 रूपए
X

NIACL RECRUITMENT 2024: भारत सरकार की बीमा कंपनी न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड "NIACL" में आवेदन करने का अच्छा मौका है I ये कम्पनी इंडियन गवर्नमेंट की सबसे पुरानी कंपनियों में शुमार है I इन भर्तियों के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी "Generalists and Specialists" के पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं I इन पोस्ट के लिए newindia.co.in से कल 10 सितम्बर से अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों पर निकली नौकरी

NIACL में जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट के लिए कुल 170 पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं . इसमें से 120 पद जनरलिस्ट के और 50 अकाउंट्स के लिए तय किये गए हैं. इन पदों पर 10 सितंबर से आवेदन शुरू हो जाएंगे. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है I

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए किसी भी विषय से मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से स्नातक या परास्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है I जनरलिस्ट पद के लिए, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का ग्रेजुएशन या पोस्‍ट ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक होने चाहिए, वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों का न्यूनतम अंक 55% निर्धारित किये गए हैं I अकाउंट्स पद के लिए कैंडिडेट्स के पास CA/ICWAI होनी चाहिए या फिर न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ MBA/PGDM/FINENCE/MCOM की डिग्री होनी अनिवार्य है . इस कोर्स में भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का न्यूनतम 60% अंक तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों का न्यूनतम 55% अंक होने निर्धारित किये गए हैंI

क्या होनी चाहिए उम्र

कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है इस हिसाब से वे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्‍म 2 सितंबर 1994 से पहले और 1 सितंबर 2003 के बाद न हुआ हो. रिजर्व श्रेणी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में रियायत प्रदान की जाएगीI

चयन कैसे होगा

NIACL बीमा कम्पनी में चयन के लिए 3 स्‍टेप्‍स तय किये गए हैं . पहले चरण में 100 अंकों की एक लिखित परीक्षा होगी, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास होंगे वे अन्य राउंड में प्रवेश करेंगे I इसके बाद अंतिम राउंड इंटरव्यू का होगा इसमें उत्तीर्ण होने के बाद फाइनल सिलेक्शन होगा I



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story