×

Niacl Jobs: NIACL में निकली कई पदों पर भर्तियां, जानें क्या है जरूरी निर्देश

NIACL jobs: NIACL के विभिन्न पदों पर भर्तियां प्रकशित की गयी हैं जो भी कैंडिडेट्स इस नौकरी के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे जरूरी नियम जानकर आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 21 Feb 2025 4:45 PM IST

NIACL JOBS: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने सहायक की भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे संगठन की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in. के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं।

मार्च में होगी परीक्षा

NIACL असिस्टेंट प्रारम्भिक परीक्षा 2025 जनवरी 2025 में सम्पन्न की गई थी। रिजल्ट पीडीएफ में अवेलेबल है, जिसमें अगले चरण के लिए अभ्यर्थी के रोल नंबर लिस्टेड हैं। जिन अभ्यर्थी ने कट-ऑफ अंकों को पूरा करके परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे अब 2 मार्च 2025 को होने वाली मुख्य परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य पात्र हैं।जो भी कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल होंगे, उन्हें चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुंचना होगा I कैंडिडेट्स मॉक टेस्ट का अभ्यास करके और समय प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करके तैयारी तय रखनी चाहिए। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण साक्षात्कार और अन्य चरण शामिल हो सकेंI

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

अभ्यर्थी अपने एनआईएसीएल सहायक प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए कुछ अहम चरणों को फॉलो कर सकते हैं:

सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट newindia.co.in. पर विजिट करें ।

इसके बाद “करियर” टैब पर क्लिक करें।

भर्ती अनुभाग में “NIACL सहायक प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025” देखें और इसपर क्लिक करें।

परिणाम को pdf प्रारूप में देखने के लिए NIACL लिंक पर जाएं ।

अपना परिणाम देखने के लिए “Ctrl + F” दबाएं और अपना रोल नंबर दर्ज करें।

NIACL से जुडी अहम तथ्य

भारत की सबसे मशहूर बीमा कंपनियों में से एक है.

इसकी स्थापना साल 1919 में हुई थी.

साल 1973 में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था.

यह कंपनी भारतीय व्यावसायिक बाज़ार में 40 साल से ज़्यादा समय से गैर-जीवन बीमा कारोबार में पहले नंबर पर है.

NIACL में किन पदों पर होती हैं भर्तियां

NIACL में असिस्टेंट और एओ जैसे पदों पर भर्ती होती है.

भर्ती के लिए, आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

आवेदन करने के लिए, अधिसूचना में बताई गई पात्रता मानदंडों को पूरा करना ज़रूरी होता है.

असिस्टेंट पद के लिए, ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

एओ पद के लिए, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर होना ज़रूरी होता है.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story