TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NLC Apprentice Recruitment 2022: NLC में निकली 481 पदों पर वैकेंसी, आईटीआई पास करें आवेदन

NLC Apprentice Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएलसी के ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 481 पद भरें जाएंगे।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 11 Aug 2022 2:24 PM IST
nlc apprentice recruitment 2022 know vacancy detail education qualification vacancy for 481 post
X

NLC Apprentice Recruitment 2022 (Social Media)

NLC Apprentice Recruitment 2022: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस और नॉन इंजीनियरिंग अपरेंटिस पद के लिए अधिसूचना जारी किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएलसी के ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 481 पद भरें जाएंगे।

NLC Apprentice Recruitment 2022: अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 अगस्त 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 अगस्त 2022

सीधे तौर से पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त 2022

NLC Apprentice Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 481

इंजीनियरिंग स्नातक अपरेंटिस- 201 पद

गैर-इंजीनियरिंग स्नातक अपरेंटिस- 105 पद

तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस- 175 पद

NLC Apprentice Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / डिप्लोमा / आईटीआई / बीकॉम / बीएससी / बीबीए / बीसीए की डिग्री होना चाहिए।

NLC Apprentice Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा।

NLC Apprentice Recruitment 2022: वेतन

इन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रतिमाह 8,000 रू से लेकर 12,000 रू तक मिलेगा।

NLC Apprentice Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.nlcindia.in पर जाएं।

2. करियर पेज खोलने के लिए करियर लिंक पर क्लिक करें।

3. Trainees & Apprentices टैब का चयन करें।

4. Online Application under Advt., No. L&DC 2/2022 लिंक पर क्लिक करें।

5. आवेदन पत्र को पूरा करे और पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story