TRENDING TAGS :
NMDC Vacancy 2025: NMDC में निकली भर्तियां, सैलरी 1,60 हजार प्रतिमाह
Nmdc Vacancy 2025: Nmdc में वेकेंसी प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से भर्ती की अधिसूचना जान सकते हैं
NMDC Vacancy 2025: नगर पालिका परिषद (NDMC) में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है. कैंडिडेट्स यदि संबंधित योग्यता रखते हैं तो एनडीएमसी की अधिकृत वेबसाइट ndmc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. एनडीएमसी द्वारा असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और चीफ एनफॉर्समेंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनडीएमसी में जो आवेदन करने के इच्छुक हैं , वे 17 फरवरी तक या उससे पूर्व आवेदन कर सकते हैं. साथ ही रजिस्ट्रेशन से पूर्व इन बातों पर विशेष ध्यान दें.
एनडीएमसी की योग्यता
एनडीएमसी 2025 के लिए जो कोई भी आवेदन करने के इंट्रेस्टेड हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता देख सकते हैं.
सैलरी
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर- 53,100 रुपये से 1,67,800 रुपयेचीफ एनफॉर्समेंट ऑफिसर- 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स का लेवल 13 या लेवल 14 के आधार पर प्रतिमाह वेतन मिलेगा m
चयन
NDMC द्वारा कैंडिडेट्स को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर चयनित किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
Nmdc हेतु आवेदन केवल ऑफलाइन पैटर्न में एक्सेप्ट किए जाएंगे. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भरा हुआ आवेदन 17 फरवरी, 2025 तक जमा करना जरूरी है. प्रक्रिया, योग्यता मानदंड और चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए NDMC की ऑफिसियल website से देख सकते हैं.
एनएमडीसी यानी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, भारत की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. यह इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आती है. एनएमडीसी की स्थापना साल 1958 में हुई थी. यह कंपनी लौह अयस्क, चट्टान, जिप्सम, मैग्नेसाइट, हीरा, टिन, टंगस्टन, ग्रेफ़ाइट, कोयला वगैरह की खोज करती है.
Nmdc के बारे में कुछ खास बाते
एनएमडीसी, भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन इकाई है.यह देश की प्रमुख इस्पात निर्माण कच्चे माल की मांग का करीब 20 फ़ीसदी हिस्सा पूरा करती है.एनएमडीसी का पंजीकृत कार्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में है.