×

NMDC Jobs: NMDC में निकली भर्तियां, योग्यता जानकर करें अप्लाई

NMDC के लिए नौकरियां प्रकाशित की गई हैं जो कैंडिडेट्स सक्षम हैं वे अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 21 March 2025 8:27 AM IST (Updated on: 21 March 2025 8:37 AM IST)
NMDC Jobs: NMDC में निकली भर्तियां, योग्यता जानकर करें अप्लाई
X

NMDC jobs2025: NMDC स्टील लिमिटेड के द्वारा 246 पदों पर नौकरियां जारी की गई हैं जो अबर्थी 45 वर्ष के नजदीक हैं वे आवेदन कर सकते हैं अधिकृत वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी निर्धारित है I वेबसाइट अड्रेस nmdcsteel.nmdc.co.in है इसपर apply कर सकते हैं

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिये I ग्रेड मानकों के अनुसार 2 से 15 साल तक का कार्यानुभव होना जरूरी है I उम्र सीमा में निर्देशानुसार रियायत दी जाएगी I

चयन के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी, शुल्क का निर्धारण जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस 500 रुपए निर्धारित है जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन, विभागीय कैंडिडेट बिना शुल्क आवेदन कर सकते हैं I

सैलरी

सैलरी निर्देशानुसार सरकारी नियम और मनको के अनुसार दी जाएगी I वेतनमान 60 हजार - 2 लाख 80 हजार रुपए प्रतिमाह निर्धारित हैI

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट nmdcsteel.nmdc.co.in पर जाएं।

एग्जीक्यूटिव रिक्रूटमेंट 2025 पर क्लिक करें।

अब संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।

मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें।

फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

NMDC क्या है जानें विस्तार

एनएमडीसी का पूरा नाम " राष्ट्रीय खनिज विकास " है। एनएमडीसी एक भारतीय राज्य-नियंत्रित खनिज उत्पादक कंपनी के तौर जानी जाती है। यह भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम माना जाता है। Nmdc की स्थापना 1958 में भारत में खनिज संसाधनों की खोज की गई थीI

एनएमडीसी ग्रुप समुद्री ड्रेजिंग और ईपीसी के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो कई क्षेत्रों में कार्य करता है और यह कुछ सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में योगदान देता है।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story