TRENDING TAGS :
Nmrc jobs: नॉएडा मेट्रो रेलवे कारपोरेशन में निकली हाई पोस्ट पर भर्तियां, जानें जरूरी योग्यता
Noida metro railway: nmrc में
Nmrc Exam 2024: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। NMRC द्वारा जनरल मैनेजर पद के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट (nmrcnoida.com) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन पदों पर पंजीकरण का अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2024 है।Nmrc में जनरल मैनेजर के पद को भर्तियां होगी। इसके लिए प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार जैसी प्रक्रिया पूरी करनी होंगी.
योग्यता मानदंड
Nmrc में पंजीकरण करने वाले कैंडिडेटस के पास सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है । इसके साथ ही nmrc में कार्यानुभव होना भी अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त , कैंडिडेट की आयु 56 वर्ष के लगभग होनी चाहिए
क्या है सैलरी
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 की अधिकृत सूचना के अनुसार सैलरी ग्रेड 1,20,000 से 2,80,000 रुपये के बीच प्रतिमाह होना चाहिए. ये भर्तियां उच्च पदों के लिए हैं इसलिए सैलरी भी काफ़ी बेहतर है.
चयन के बाद कहाँ होंगी नियुक्ति
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भर्ती में जो भी कैंडिडेट चयनित होंगे उन्हें तीन साल की प्रारंभिक सलाहकार के लिए नियुक्ति दी जाएगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की जरूरत के आधार पर नियमों के अनुसार भर्तियों को अग्रिम किया जा सकता है.
कैंडिडेट्स को विशेष पते पर आवेदन फॉर्म भेजना होगा.जिस अड्रेस पर फॉर्म प्रेषित करना है.. उसका पता है महाप्रबंधक/परियोजनाएं, वित्त एवं मानव संसाधन,नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ब्लॉक III,तृतीय तल, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 29, नोएडा- 201301, जिला
गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश इस अड्रेस पर भेजा जायेगा.जो भी अभ्यर्थी इस nmrc की रिक्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट से सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं.कैंडिडेट विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र से संबंधित सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की प्रतियों के साथ स्पीड पोस्ट/कूरियर के जरिये जमा कर सकते हैं