×

Railway Result Declared 2024: उत्तर रेलवे का परिणाम हुआ घोषित, 4000 से ज्यादा अभ्यर्थी हुए सेलेक्टेड

Northern Railway Result 2024: उत्तर रेलवे ने अपना परीक्षा परिणाम अनाउंस कर दिया है कैंडिडेट्स अपनी मेरिट चेक कर सकते है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 6 Oct 2024 6:37 PM IST
Railway Result Declared 2024: उत्तर रेलवे का परिणाम हुआ घोषित, 4000 से ज्यादा अभ्यर्थी हुए सेलेक्टेड
X

Northern Railway Result 2024: रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर रेलवे द्वारा नार्थन रेलवे अपरेंटिसशिप के पदों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिन भी कैंडिडेट्स ने रेलवे आरआरसी एनआर भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे rrcnr.org से अपने परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

इतने पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती के तहत कुल 4096 पदों को भरा जाएगा जिसमें लखनऊ के 1397 पद, अंबाला के लिए 914 पद, मुरादाबाद के लिए 16 पद, दिल्ली के लिए 1137 पद और फिरोजपुर के लिए 632 पद आरक्षित किए गए हैं.

सेलेक्शन प्रोसेस

इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी की मेरिट लिस्ट मैट्रिकुलेशन/एसएससी/10वीं न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंकों के माध्यम से तैयार की जानी है. जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। इसके लिए एक विशेष नियम लागू किया गया है.

निर्देशानुसार परीक्षा में जो भी कैंडिडेट पास हुए हैं और उनमें दो कैंडिडेट्स के अंक समान ग्रेड के हैं तो उस अभ्यर्थी को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जिसके अंक अधिक हैं. यदि किसी उम्मीदवार कि डेट ऑफ़ बर्थ भी इक्वल है तो उसे भी विशेष नियम के अनुसार मैट्रिकुलेशन परीक्षा पहले पास करने वाले कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी.

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

सर्वप्रथम कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट (rrcnr.org) पर जाएं।

वहां दिए गए "Result" सेक्शन पर क्लिक करें।

इसके तदुपरान्त "RRC NR Apprentice Result 2024" के लिंक पर विजिट करें।

नियमनुसार अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि भरें ।

इस प्रक्रिया के बाद परिणाम स्क्रीन पर आ जयेगा वहां से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story