TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Northern railway recruitment 2024 : रेलवे में निकली 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, महिलाएं और दिव्यांगजन करें निःशुल्क आवेदन

northern railway apprentice post में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त किये अंक और ITI में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर होगा । इसके बाद चयनित कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 15 Aug 2024 7:07 PM IST (Updated on: 15 Aug 2024 7:12 PM IST)
Northern railway recruitment 2024 : रेलवे में निकली 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, महिलाएं और दिव्यांगजन करें निःशुल्क आवेदन
X

NORDAN RAILWAY RRC RECRUITMENT 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नार्दर्न रीजन (RRC) द्वारा 4 हजार से अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैंI भर्ती का अधिकृत नोटिफिकेशन rrcnr.org पर जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 16 अगस्त से किये जा सकते हैं । वहीं आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2024 है।

योग्यता

जो कैंडिडेट नॉर्दन रेलवे की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए। इसके अतिरिक्त संबंधिट ट्रेड में आईटीआई (ITI)/NCVT सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

आयुसीमा

इन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने हेतु न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयु सीमा लिमिट में आरक्षित वर्गों के लिए रिलैक्सेशन का प्रावधान है।पांच साल और ओबीसी को तीन साल की और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी अधिक डिटेल के लिए अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना हैं जबकि एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट का चयन स्क्रीनिंग और मेरिट शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से किया जाएगा। किसी तरह की लिखित परीक्षा इसमें शामिल नहीं की गयी है।
भारतीय रेलवे की तरफ से उत्तर रेलवे में निकले गए अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त किये अंक और ITI में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर होगा ।
इसके बाद चयनित कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और मेरिट लिस्ट में चयन होने वाले अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा।

अपरेंटिसशिप की वैकेंसी की संख्या

नॉर्दन रेलवे की इन वैकेन्सी के लिए अपरेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजन/यूनिट/वर्कशॉप में 4096 अपरेंटिसशिप ट्रेनी की भर्ती होगी.
लखनऊ- 1607
सी एंड डब्ल्यू पीओएच डब्ल्यू/एस जगाधरी यमुनानगर-420
दिल्ली-919
CWM/ASR-125
अंबाला-494
मुरादाबाद-16
फिरोजपुर-459
NHRQ/NDLS P ब्रांच-134

कैसे करें आवेदन

उत्तर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की वेबसाइट https://www.rrcnr.org/ पर जाएं, होम पेज पर अप्लीकेशन का लिंक पर क्लिक करें , फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें, आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लेंI

आवेदन के समय लगाने होंगे ये डाक्यूमेंट्स

आवेदक का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,स्थाई निवास प्रमाण पत्र,सिग्नेचर,पासपोर्ट साइज फोटो,10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट,शिक्षा संबधित प्रमाण पत्र,ट्रेंड से संबधित ITI सर्टिफिकेट/डिप्लोमा, ईमेल आईडी इत्यादि आवेदन के समय लगाने अनिवार्य हैंI



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story