×

UPSC CSE 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन की प्रक्रिया व अन्य जानकारी

UPSC CSE Recruitment 2024 Notification: संघ लोक सेवा आयोग कल यानि 14 फरवरी 2024 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन की प्रक्रिया व योग्यता

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 14 Feb 2024 5:55 PM IST
UPSC CSE 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन की प्रक्रिया व अन्य जानकारी
X

UPSC CSE 2024 Notification:.संघ लोक सेवा आयोग कल यानि 14 फरवरी 2024 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिस जारी करेगा। नोटिस जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जारी आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अधिसूचना कल जारी की जाएगी व आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी। आवेदन UPSC की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर करना होगा।

आयोग की तरप से पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। तो वहीं मेन्स एग्जाम 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षामें सफलता के बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा व मेन्स परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

UPSC CSE 2024 Eligibility-

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदक की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

UPSC CSE 2024 Application Fees-

पिछले साल के पैटर्न को देखे तो जनरल व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए निर्धारित किया गया था। तो वहीं महिलाओं, एससी, एसटी व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई थी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।

ऐसे करे UPSC CSE 2024 के लिए आवेदन-

  • UPSC CSE के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) टैब पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन करें और डिटेल दर्ज करें।
  • अंत में फीस जमा करें और सबमिट करें.

साभार- Apna Bharat



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story