NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया में 74 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 12वीं पास के लिए अच्छा मौका

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड स्टाइपेंडरी ट्रेनी एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2024 है.अगस्त 2024 है।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 17 July 2024 10:27 AM GMT (Updated on: 17 July 2024 10:30 AM GMT)
NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया में 74 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 12वीं पास के लिए अच्छा मौका
X

NPCIL Recruitment 2024:सरकारी नौकरी के लिए करने के इंट्रेस्टेड कैंडिडेट के लिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की तरफ से अच्छी खबर है। इस विभाग ने नर्स और स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पदों पर भर्ती प्रकाशित की हैं। योग्य कैंडिडेट आज 16 जुलाई से अधिकृत वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। कैंडिडेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त तक निर्धारित की गयी है.

NPCIL Bharti 2024 के लिए मांगी गयी शैक्षणिक योग्यता

नर्स की भर्ती के लिए कैंडिडेट के पास जीएनएम तीन वर्षीय डिप्लोमा, 3 साल का कार्य का अनुभव या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए
वर्ग- 1 स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पद के लिए कैंडिडेट को संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या 60% अंकों के साथ बीएससी की डिग्री होनी जरूरी है.
वर्ग- 2 स्टाइपेंडरी ट्रेनी के पद के लिए कैंडिडेट के पास आईटीआई/ कक्षा 12वीं नॉन मेडिकल (50% अंक) होने जरूरी हैं.
एक्स रे टेक्नीशियन के पद के लिए वो अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे जो रेडियोग्राफी में डिप्लोमा धारक होंगे.

ये है रिक्त पदों का विवरण

एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के अंतर्गत न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर कुल 74 रिक्त स्थानों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें नर्स-ए और एक्स-रे तकनीशियन के 1-1 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त , श्रेणी 1 के अंतर्गत स्टाइपेंडरी ट्रेनी के 12 और श्रेणी 2 के तहत स्टाइपेंडरी ट्रेनी के 60 पदों को भरा जायेगा।

ध्यान रखें ये जानकारियां

नर्सरी व कैटेगरी पद के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के एप्लिकेंट के लिए जो आवेदन शुल्क के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा और अन्य पदों के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करने में कोई शुल्क नहीं लगेगा ।

निर्देशानुसार क्या हो उम्र सीमा

पदानुसार उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल तय की गई है। निर्देशानुसार कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बेस पर किया जाएगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट को प्रथम वर्ष 24 हजार रुपये प्रतिमाह और 6 महीने के बाद 26 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

जो व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं वो ध्यान दें. आवेदन करने वाले कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट पर जाकर सूचना देख सकते हैं। निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

कैंडिडेट एनपीसीआईएल की अधिकृत वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं।

करियर टैब पर विजिट करें और Registration Form लिंक पर क्लिक करें।

नेक्स्ट पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर पंजीकरण करें।

इसके बाद आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story