TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Government jobs: राष्ट्रीय महिला आयोग में कई सरकारी पदों पर भर्तियां, जाने कैसे करें आवेदन

Nsw Recruitmrnt: राष्ट्रीय महिला आयोग में विभिन्न पदों पर भर्तियां प्रकाशित हुई है ये भर्ती अभी तीन वर्ष के लिए हुई हैं

Garima Shukla
Published on: 21 Nov 2024 8:16 AM IST (Updated on: 21 Nov 2024 8:18 AM IST)
Government jobs: राष्ट्रीय महिला आयोग में कई सरकारी पदों पर भर्तियां, जाने कैसे करें आवेदन
X

Government jobs: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) द्वारा कई विभिन्न पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं सक्षम कैंडिडेट्स, अधिकृत वेबसाइट (ncw.nic.in) से आवेदन कर सकते हैं .इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2024 तय की गयी है.

कुल 33 पदों पर होंगे आवेदन

इसमें कुल 33 पदों पर भर्ती होंगी जिन पदों पर भर्ती होनी है उसमें सीनियर प्रिसिंपल प्राइवेट सेक्रेटरी, रिसर्च ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क आदि के पद पर भर्तियां हैं

योग्यता

मैट्रिकुलेशन या उसके समकक्ष उत्तीर्ण कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जबकि कुछ अन्य पदों के लिए ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।कैंडिडेट्स को भारत का नागरिक होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट्स की न्यूतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

कुछ अनिवार्य दस्तावेज संलग्न किये जाएंगे. इन डाक्यूमेंट्स जो मुख्य तौर पर शामिल हैं वो निम्नवत हैं

आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,हस्ताक्षर,जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण का कोई दस्तावेज,सरकारी नौकरी से सम्बंधित दस्तावेज या अनुभव प्रमाण पत्र,ईमेल,मोबाइल नंबर आदि शामिल हैं

कैसे करें आवेदन

कैंडिडेट सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट (ncw.nic.in) पर जाकर अधिसूचना पीडीएफ और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

अब मांगी गयी सभी सूचना और विवरण आवेदन पत्र में भरें. इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें

वेतन

जो कैंडिडेट्स चयनित होंगे उनको 19,900 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। समय और कार्य अनुसार ये बढ़ भी सकता है.प्रारंभिक स्तर पर 3 से 5वर्ष के लिए सेवा प्रदान करने का अवसर मिलेगा। तीन वर्षों में सभी कर्मचारियों को सरकार द्वारा वेतन और भत्ते प्रदान किये जाएंगे। 3 वर्ष के नियम अनुसार इस अवधि को बढ़ा भी सकती है। ये वेतन कार्य अनुभव और वरिष्ठता ke आधार पर बढ़ाया जा सकता है.

नौकरी संबंधी जानकारी हेतु कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं. वेबसाइट लिंक ऊपर दिया गया है



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story