×

NTET EXAM 2024: NTET में आवेदन करने की तिथि बढ़ी, अब 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

NTET EXAM 2024: NTET में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ गयी है अब अभ्यर्थी 22 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 18 Oct 2024 6:18 PM IST (Updated on: 18 Oct 2024 11:20 PM IST)
NTET EXAM 2024: NTET में आवेदन करने की तिथि बढ़ी, अब 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई
X

NTET 2024: नेशनल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट, NTET में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी गई है. जो भी अभ्यर्थी NTET के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास आवेदन के समय बीएड की डिग्री होनी जरूरी है. जो भी कैंडिडेट्स NTET के लिए इंट्रेस्टेड हैं, वे NTET की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in से अप्लाई कर सकते हैं.

इतना जमा करना होगा आवेदन शुल्क

जो भी अभ्यर्थी NTET 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं , श्रेणी के अनुसार उन्हें विभिन्न वर्ग में विभाजित शुल्क जमा करना होगा I सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को ₹4,000 आवेदन शुल्क का भुगतान करना है , जबकि EWS,OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 3,500 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना जरूरी है . SC/ST/PWD श्रेणियों अभ्यर्थियों को 3,000 शुल्क आवेदन के दौरान देना हैI

संशोधन प्रक्रिया

NTET के आवेदन में संशोधन प्रक्रिया भी संचालित की जाएगी. अगर आवेदन पत्र पूर्ण करते समय कोई गलती या त्रुटि रह गयी है उसमें सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जायेगी I ये प्रक्रिया 24 अक्टूबर को खुलेगी और 25 अक्टूबर, 2024 तक संचालित रहेगी ।

ऐसे करें आवेदन

NTET में आवेदन करने के लिए अधिकृत वेबसाइट ntet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in/NTET पर जाएं। कैंडिडेट्स NTET 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर विजिट करें और पंजीकरण करें I पंजीकरण होने के बाद लॉग इन करें. इसके बाद NTET के लिए जारी लिंक पर विजिट करें वहां दिए गए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें उसके बाद वहां अपना शैक्षिक और व्यक्तिगत विवरण दें . आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब आवेदन पत्र सबमिट पर करें और पेज डाउनलोड करें। जरूरी और निर्देशित आवेदन शुल्क जमा करें इसके बाद दिया गया प्रिंट आउट निकाल कर डाउनलोड कर लें .






Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story