×

NVS Teacher Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में TGT, PGT सहित कई पदों पर सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन

NVS Recruitment 2022 के नोटिफिकेशन के‌ अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,616 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 2 July 2022 6:28 AM GMT
nvs teacher recruitment 2022 online apply for tgt pgt principal with other posts at navodaya gov in
X

NVS Teacher Recruitment 2022

NVS Teacher Recruitment 2022 : नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) तथा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) सहित सहित कई अन्य पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना (NVS Teacher Recruitment 2022 Notification) जारी किए हैं। अगर, आप भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं तो नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति शिक्षक भर्ती (NVS Teacher Recruitment 2022) के तहत आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आवेदकों के लिए आज यानी 2 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि, इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।

NVS Recruitment 2022 के तहत इन पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के‌ अनुसार, इस प्रक्रिया के तहत कुल 1,616 पदों को भरा जाएगा। इनमें प्रिंसिपल (Principal) के 12 पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 397 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 683 पद, म्यूजिक टीचर (Music Teacher) के 33 पद, आर्ट टीचर (Art Teacher) के 43 पद, पीईटी टीचर (PET Teacher) के 52 पद तथा लाइब्रेरियन (Librarian) के 53 पद शामिल हैं।

NVS Teacher Recruitment 2022 के लिए योग्यता

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) :

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) सहित अन्य पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री (Bachelor's Degree) होनी आवश्यक है। इसके अलावा, कैंडिडेट की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)

वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए अभ्यर्थी के पास मास्टर्स डिग्री (Masters Degree) होना अनिवार्य है। अधिसूचना के अनुसार, कैंडिडेट की अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। जिन उम्मीदवारों को इस सम्बन्ध में विशेष जानकारी चाहिए वो आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Navodaya Recruitment 2022 : कितना मिलेगा वेतन

- PGT पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 8 (level 8) के तहत 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

- वहीं, TGT पदों के लिए 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।

- इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट कर 02 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- PGT पदों के लिए कैंडिडेट्स को 1,500 रुपए तथा TGT पदों के लिए 1,800 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story