ONGC APPRENTICESHIP JOBS: ONGC अप्रेंटिस शिप के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी , जानें क्या है योग्यता

ONGC APPRENTICESHIP JOBS: ONGC में अप्रेंटिस शिप की जॉब प्रकाशित की गयी है इस आवेदन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 28 Oct 2024 8:07 AM GMT
ONGC APPRENTICESHIP JOBS: ONGC अप्रेंटिस शिप के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी , जानें क्या है योग्यता
X

ONGC GOVERNMENT JOB 2024: भारत सरकार की महारत्न कंपनी ऑल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) द्वारा ONGC अपरेंटिसशिप भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण की तिथि फिर से बढ़ा दी गयी है. कैंडिडेट्स अब 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म ONGC की अधिकृत वेबसाइट ongcindia.com से भर सकते हैं. ONGC में अपरेंटिसशिप के लिए 2,236 रिक्तियां हैं . ये भर्तियां नॉर्दर्न, मुंबई, वेस्टर्न, ईस्टर्न, साउदर्न और सेंट्रल रीजन सहित विभिन्न क्षत्रों के लिए सुनिश्चित हैं . इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर को शुरू हुई थी. ONGC अप्रेंटिसशिप के लिए भर्तियां और आवेदन पूरी तरह निःशुल्क हैं .

अपरेंटिसशिप के लिए योग्यता

ONGC में अपरेंटिसशिप के लिए जो भर्तियां की जाएंगी उसके लिए 18 से 24 वर्ष तक निर्धारित की गयी है. SC/ST वर्ग के कैंडिडेट्स पांच वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की रियायत प्रदान की जाएगी . कैंडिडेट्स को 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. संबंधित ट्रेड में ITI भी किया होना चाहिए .

क्या मिलेगा प्रतिमाह स्टाइपेंड

जो कैंडिडेट्स स्नातक है उसे अप्रेंटिस के तौर पर 9,000 रुपए प्रति माह दिया जाएगा I जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस के तौर पर 8,050 रुपए प्रति माह रूपए प्रदान किये जाएंगे , ट्रेड अप्रेंटिस के लिए विभिन्न स्तर पर 7,000 – 8,050 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे I

ये है चयन प्रक्रिया

अपरेंटिसशिप के लिए चयन ऐसे तो मेरिट के आधार पर किया जाएगा और चयनित होने के बाद . कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन भी होगा .जो भी अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में पूरी तरह से उचित पाया जाएगा वो इन पदों पर नियुक्ति प्राप्त करेगा.

इन क्षेत्रों पर होंगे आवेदन

जिन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी वे रीजन के अनुसार अलग अलग होंगी I ये भर्तियां पूरे भारत वर्ष में की जाएंगी .प्रत्येक पद के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गयी है I उस योग्यता में सक्षम होने के बाद ही कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उत्तरी क्षेत्र : 161 पद

मुंबई सेक्टर : 310 पद

पश्चिमी क्षेत्र : 547 पद

पूर्वी क्षेत्र : 583 पद

दक्षिणी क्षेत्र : 335 पद

सेंट्रल सेक्टर : 249 पद

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story