×

Power grid corporation jobs: PGCIL में निकली भर्तियां, 24 दिसंबर तक होंगे पंजीकरण

Powergrid corporation jobs: पॉवर ग्रिड कारपोरेशन के लिए विभिन्न पोस्ट पर भर्ती निकाली गयी हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 5 Dec 2024 4:30 PM IST
Power grid corporation jobs: PGCIL में निकली भर्तियां, 24 दिसंबर तक होंगे पंजीकरण
X

PGCIL VACANCY: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, PGCIL द्वारा अधिकारी प्रशिक्षु पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं. जो भी अभ्यर्थी पावर ग्रिड की नौकरी के लिए इच्छुक हैं वे PGCIL की अधिकृत वेबसाइट (powergrid.in) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पंजीकरण 4 दिसंबर से हुए शुरू

पंजीकरण 4 दिसंबर को शुरू हुए हैं और 24 दिसंबर, 2024 को पूरी होगी. इस वेकेंसी के जरिये कुल 73 पदों को भरा जाना है, जिसमें ऑफिसर ट्रेनी (पर्यावरण प्रबंधन) के लिए 14 पद, ऑफिसर ट्रेनी (सामाजिक प्रबंधन) के लिए 15 पद, अधिकारी प्रशिक्षु के लिए 35 पद, ऑफिसर ट्रेनी (PR) के लिए 7 पद और अधिकारी प्रशिक्षु के लिए 2 पद पर भर्तियां होनी हैं

योग्यता

अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक प्रबंधन, मानव संसाधन और पीआर विषयों में प्रोफेशनल की भर्ती UGC NET दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी.कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पर्यावरण विज्ञान में दो वर्ष की पूर्णकालिक मास्टर डिग्री, पर्यावरण विज्ञान/प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में डिग्री होनी अनिवार्य है ।

अधिकारी प्रशिक्षु के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के साथ सामाजिक कार्य में दो वर्षीय पूर्णकालिक मास्टर डिग्री होनी जरूरी है

अधिकारी प्रशिक्षु के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मानव संसाधन/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/ मानव संसाधन प्रबंधन और श्रम संबंध/श्रम एवं समाज कल्याण में कम से कम 60% अंकों के साथ दो साल की स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा/एमबीए की डिग्री होनी जरूरी है

चयन कैसे होगा

कैंडिडेट का चयन यूजीसी नेट पेपर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर मिले अंकों के आधार पर होगा ।यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए 85 प्रतिशत, ग्रुप डिस्कशन के लिए 3 प्रतिशत और पर्सनल इंटरव्यू के लिए 12 प्रतिशत तय किया गया है

यूजीसी नेट स्कोर का मानक

अधिकारी प्रशिक्षु की पोस्ट के लिए यूजीसी नेट पेपर- श्रम कल्याण/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/श्रम और सामाजिक कल्याण/मानव संसाधन प्रबंधन विषय से नेट स्कोर क्वालीफाई करना जरूरी है

अधिकारी प्रशिक्षु (पर्यावरण प्रबंधन)- पर्यावरण विज्ञान विषय से पास करना जरूरी है

अधिकारी प्रशिक्षु (सामाजिक प्रबंधन) - सामाजिक कार्य विषय से उत्तरीन होनी चहियव

अधिकारी प्रशिक्षु (पीआर)- जनसंचार और पत्रकारिता का स्कोर कार्ड होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

जो कैंडिडेट्स अनारक्षित वर्ग से संबंधित हैं उन्हें 500 रुपये का आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा , जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को आवेदन शुल्क के लिए रियायत प्रदान की गयी है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story