×

PM INTERNSHIP SCHEME : मल्टीनेशनल कंपनी में निकली 13000 नौकरियां , 12 अक्टूबर से होंगे आवेदन

PM INTERNSHIP SCHEME 2024: 12 अक्टूबर को PMINTERNSHIP स्कीम पोर्टल की आधिकारिक लॉन्चिंग होनी है I इसके बाद ही ये वैकेंसी pminternship.mca.gov.in. पर उपलब्ध होंगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों हेतु पीएम टोल फ्री नंबर 1800 11 6090 की सुविधा भी प्रदान की गयी है इसके माध्यम से अभ्यर्थी समस्त पूछताछ कर सकते हैं ।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Oct 2024 7:20 PM IST
PM INTERNSHIP SCHEME : मल्टीनेशनल कंपनी में निकली 13000 नौकरियां , 12 अक्टूबर से होंगे आवेदन
X

PM INTERNSHIP SCHEME: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम ,PM Internship Scheme की शुरुआत भारत सरकार द्वारा हो चुकी है। 3 अक्तूबर को PM इंटर्नशिप स्कीम पोर्टल को संचालित किया गया था I जिसके बाद इंडिया की कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने भर्तियां जारी करना शुरू कर दी हैं । 8 अक्तूबर को पीएम इंटर्नशिप स्कीम में 13 हजार से ज्यादा नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं। इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी प्रदान करना है I 12 अक्टूबर को PMINTERNSHIP स्कीम पोर्टल की आधिकारिक लॉन्चिंग होनी है I इसके बाद ही ये वैकेंसी pminternship.mca.gov.in. पर उपलब्ध होंगी।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम की प्रक्रिया

जिन MNC के द्वारा सर्वाधिक भर्तियां निकाली गयी हैं उनमें जुबिलेंट फूडवर्क्स, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और टेक महिंद्रा ये कंपनियां शामिल हैं ।भारत की MNC कंपनियां 3 से 10 अक्तूबर तक इंटर्नशिप के पदों की इन्फर्मेशन जारी करने की प्रक्रिया संचालित हो रही है I इन भर्तियों पर योग्य उम्मीदवार 12 से 25 अक्तूबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को 26 अक्तूबर के बाद शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 27 अक्तूबर से 7 नवंबर तक इंटर्नशिप के लिए युवाओं का सिलेक्शन किया जाएगा । इसके बाद कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे I पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत अधिकतर नौकरियां बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर, ऑयल गैस एंड एनर्जी, एफएमसीजी, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से संबंधित हैं । जारी सूचना के अनुसार फ़िलहाल 30 राज्यों के 79 जिलों में इंटर्नशिप के लिए भर्तियां प्रकाशित की गई हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 साल तक होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के पास 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिएI किसी भी मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्थान से संबंधित विषय का सर्टिफिकेट या पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए।
कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए, बीएससी, बीबीए, बीकॉम या बी.फार्मा की डिग्री होनी चाहिए। डिस्टेंस या ऑनलाइन एजुकेशन में किसी कोर्स में नामांकित है तो वह भी आवेदन कर सकता है। जिसकी फॅमिली इनकम (2023-24) में 8 लाख से अधिक है वह इसके लिए योग्य कैंडिडेट्स नहीं होंगे।
निर्देशानुसार जो भी अभ्यर्थी IIT, IIM, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, IISER, NIT से ग्रेजुएट होल्डर होंगे वे भी इस इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन नहीं कर सकेंगे। सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या पीजी या उच्चतर डिग्रीधारी, केंद्र या राज्य सरकार के अधीन इंटर्नशिप कर रहे कैंडिडेट्स भी इन इंटर्नशिप योजना में आवेदन नहीं कर सकेंगे।

संलग्न करने होंगे ये डाक्यूमेंट्स

जो कैंडिडेट्स PM इंटर्नशिप स्कीम के तहत आवेदन करेंगे उन्हें आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र,शैक्षणिक प्रमाण पत्र,बैंक पासबुक,पारिवारिक राशन कार्ड,आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को पहले तैयार रखे। इन सभी को पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है ।

कैसे करें आवेदन

पीएम इंटर्नशिप स्कीम वेबसाइट के आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in. पर जाएं लॉगिन पर जाएं एवं अपनी यूजर आईडी क्रिएट करें। इस प्रोसेस के बाद आवेदन करें और एप्लीकेशन की कॉपी को डाउनलोड कर रख लें।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story