TRENDING TAGS :
Rojgar Mela 2022: रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी ' करोड़ो नौजवान हैं राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत '
Rojgar Mela 2022: कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी। पीएम मोदी इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
Second Rojgar Mela 2022: केंद्र सरकार आज यानी 22 नवंबर को दूसरे रोजगार मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 71,000 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ो नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए। इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। आज का ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।
कर्मयोगी भारत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कर्मयोगी भारत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया। पीएम ने इस बारे में बताते हुए कहा, यहां कई तरह के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। इससे आपका कौशल भी बढ़ेगा और भविष्य में आपको अपने करियर में भी काफी फायदा होगा। प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि 'रोजगार मेला' युवाओं को रोजगार के अवसर देने की दिशा में प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरा करने में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
इतने हजार युवाओं मिला हैं नियुक्ति पत्र
इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 को पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75,000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा था।
बता दें कि पीएम मोदी ने कुछ समय पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। यह घोषणा उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर की था।
इतने स्थानों पर दिए जाएंगे अपॉइंटमेंट लेटर
हालाकि यह योजना गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश के 45 स्थानों पर नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। पिछली बार जिन श्रेणियों में युवाओं को नियुक्ति दी गई थी, उनके अतिरिक्त इस बार शिक्षक, व्याख्याता, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरा मेडिकल पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।
शुरू होगीऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स 'कर्मयोगी प्रारंभ'
इस बार बड़ी संख्या में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केंद्रीय बलों में भी युवाओं को नियुक्ति दी गई हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्त कर्मियों के लिए आयोजित किए जाने वाले ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स 'कर्मयोगी प्रारंभ' योजना की शुरुआत करेंगे।
इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल, नैतिकता और ईमानदारी, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ से संबंधित जानकारिया शामिल होंगी, जो उन्हें नीतियों के अनुकूल तथा नई भूमिका समझने में मदद करेंगी।
इसके साथ ही नवनियुक्त कर्मियों को अपने ज्ञान, कौशल और दक्षताओं को विकसित करने के लिए डिजिटल मंच पर अन्य पाठ्यक्रम का पता लगाने का अवसर भी मिलेगा और इसके लिए एक पोर्टल विकसित किया गया है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों और विभागों को स्वीकृत पदों की खाली पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया था।