×

PPSC Sarkari Naukri 2022: वित्त विभाग में जूनियर ऑडिटर के 75 पदों पर हो रही भर्ती, आज ही करें आवेदन

PPSC vacancy 2022 : पंजाब लोक सेवा आयोग ने भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक ppsc.gov.in से विशेष जानकारी लें।

aman
Written By aman
Published on: 29 July 2022 1:22 PM GMT
ppsc junior auditor recruitment 2022 vacancy for 75 posts apply at ppsc gov in
X

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी का क्रेज युवाओं में बरकरार है। देश के लाखों युवा एक अदद गवर्नमेंट जॉब के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। अगर आप भी ऐसे ही युवा हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि, पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) या पीपीएससी (PPSC) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पंजाब सरकार के वित्त विभाग (Finance Department) में जूनियर ऑडिटर- ग्रुप बी (Junior Auditor- Group B) के रिक्त पदों पर भर्तियां होने वाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं। अगर, आप भी यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स 12 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 : रिक्तियों का विवरण

पंजाब सरकार के वित्त विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस भर्ती अभियान के द्वारा कनिष्ठ लेखा परीक्षक (PPSC Junior Auditor Recruitment 2022) के कुल 75 पदों को भरा जाएगा।

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को फर्स्ट क्लास (प्रथम श्रेणी) से बीकॉम (B.Com Pass) पास होना अनिवार्य है। साथ ही, द्वितीय श्रेणी से एम.कॉम पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 उम्र सीमा

पंजाब सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए।

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। जबकि, EWS/PWD/पूर्व सैनिक (एलडीईएसएम) पंजाब के रहने वाले/पंजाब के भूतपूर्व सैनिकों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य श्रेणी उम्मीदवारों को 1500 रुपए का शुल्क का भुगतान करना होगा।

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Written exam) के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की समय अवधि की होगी।

PPSC Junior Auditor Recruitment 2022ऐसे करें अप्लाई

- सबसे पहले आप पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।

- फिर, विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें।

- अब, आप जूनियर ऑडिटर (कनिष्ठ लेखा परीक्षक) पद के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

- अब, आप अपना विवरण दर्ज करें। साथ ही, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

- अब, आप सबमिट करें।

- अंत में कैंडिडेट भविष्य के लिए फॉर्म को सेव कर लें।PPSC vacancy 2022 : पंजाब लोक सेवा आयोग ने भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक ppsc.gov.in से विशेष जानकारी लें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story