×

RRB JE: रेलवे ने निकाली 7951 पदों पर इंजीनीयर्स की भर्तियां, शुरुआती सैलरी 36 हजार से ऊपर

RRB-JE की भर्ती के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शैक्षिक योग्यता की जानकारी ले सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 July 2024 5:25 PM IST
RRB JE: रेलवे ने निकाली 7951 पदों पर इंजीनीयर्स की भर्तियां, शुरुआती सैलरी 36 हजार से ऊपर
X

RRB JE : रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से JE भर्ती के लिए अधिकृत सूचना जारी की गयी है. इन भर्तियों के तहत 7951 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएँगी। जो कैंडिडेट इस भर्ती के योग्य है वे आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया आने वाली 30 जुलाई से शुरू होगी और अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 है . आवेदन करने के पहले कैंडिडेट एक बार पूरी जानकारी अवश्य लेलें.

रिक्त पदों का संपूर्ण विवरण

जिन पदों को भरा जायेगा उनमें जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट, और केमिकल सुपरवाइजर जैसी रिक्तियां शामिल हैं.हर एक पद पर अलग आयु सीमा, पद की संख्या, शैक्षिक योग्यता और सैलरी ग्रेड बोर्ड तय हैं. सैलरी हर पद के लिए सातवे वेतन आयोग द्वारा तय है.

1-रिसर्च एंड मेटरलर्जिकल सुपरवाइजर पद के लिए उम्र सीमा 18-36 वर्ष तय की गयी है इनकी शुरुआती सैलरी 44,900 रुपये से शुरू है और इनके पदों की संख्या 17 है
2-.जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के लिए उम्र सीमा 18-36 वर्ष तय है. इनका शुरुवाती वेतन 36,400 रुपये है और पदों की संख्या 7934 है.

परीक्षा पैटर्न

इन भर्तियों पर परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी और ये दोनों ही एग्जाम्स कंप्यूटर आधारित होंगे । CBT मोड की परीक्षा हो जाने के बाद चयनित कैंडिडेट के डाक्यूमेंट्स का
वेरिफिकेशन किया जायेगा. जो अभ्यर्थी पूरी तरह से वेरिफिकेशन प्रक्रिया में खरे उतरेंगे उनका चिकित्सा परीक्षण किया जायेगा . इस परीक्षा में चयनित होने के बाद अंतिम चयन पूरा होगा .

महत्वपूर्ण तिथियाँ

भारत सरकार, रेलवे मंत्रालय ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिये गये महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आरआरबी जेई भर्ती 2024 के तहत इन रिक्तियों के लिए संक्षिप्त अधिसूचना 22 जुलाई को जारी हो चुकी है. लेकिन इसकी विस्तृत अधिसूचना 29 जुलाई 2024 को प्रकाशित होगी. भर्तियों पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जुलाई 2024 है और भर्ती की अंतिम प्रक्रिया 29 अगस्त 2024 तक संचालित रहेगी. परीक्षा तिथि आवेदन प्रक्रिया के दौरान या उसके पूरी होने के बाद घोषित होगी.

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट https://rrbcdg.gov.in/ पर जाना होगा. उसके बाद वहां दिए गये अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर जाएं और स्क्रीन पर प्रदर्शित आरआरबी जेई भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरें. ये प्रक्रिया पूरी हो जाये तब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जो तय है वो ऑनलाइन ही भरें. अब अंत में पूरा हुआ आवेदन जमा कर दें .


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story