×

RAILWAY BHARTI 2024: अप्रेंटिस के 3317 पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

ये भर्ती अप्रेंटिस पर कुल 3317 पदों पर हो रही है.जो कैंडिडेट्स इसमेंअ आवदन करना चाहते हैं उनके पास रात्रि 12 बजे तक ही आवेदन का समय है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 4 Sept 2024 8:33 AM IST
RAILWAY BHARTI 2024: अप्रेंटिस के 3317 पदों पर आवेदन का आज अंतिम दिन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
X

RAILWAY BHARTI 2024: रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा अपेंटिस के 3317 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का आज 4 सितम्बर आखिरी दिन है I जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे जल्द से जल्द अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती अप्रेंटिस पर कुल 3317 पदों पर हो रही है

RAILWAY BHARTI 2024:शैक्षणिक योग्यता

जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

RAILWAY BHARTI 2024:आयु सीमा

कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गयी है I इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियन के लिए आयु सीमा में रियायत का प्रावधान है। इसके लिए कैंडिडेट्स एक बार अधिकृत सूचना से जानकारी अवश्य लें

RAILWAY BHARTI 2024:चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जो कि 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं आयोजित होगा ।

RAILWAY BHARTI 2024:आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए: ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थी को 141 रुपये का आवेदन शुल्क देना और वहीं एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 41 रुपये है।.सभी वर्गों के लिए 141रूपए आवेदन शुल्क देना होगाI आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ये भर्ती पप्रक्रिया प्रत्येक वर्ग के लिए निःशुल्क हैI

RAILWAY BHARTI 2024:आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर जाएं। वहां "Apprentice Recruitment 2024" के लिंक पर क्लिक करें।मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंटआउट लें।

RAILWAY BHARTI 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज

जो डाक्यूमेंट्स संलग्न करने हैं उनमें 10वीं और आईटीआई की मार्कशीट,आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोश्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) तो अपलोड करेंI अधिक जानकारी और आवेदन के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंI



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story