×

RAIWAY NTPC VACANCY 2024: रेलवे एनटीपीसी में 10884 पदों पर जल्द होंगे आवेदन सैलरी 65 ,000 रूपए प्रतिमाह

इस भर्ती के माध्यम से कुल 10,884 पद पर आवेदन होंगेI ये पद दो लेवल पर निर्धारित किये गए हैं जिनकी योग्यता अलग अलग है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 1 Aug 2024 8:30 PM IST
RAIWAY NTPC VACANCY 2024: रेलवे एनटीपीसी में 10884 पदों पर जल्द होंगे आवेदन सैलरी 65 ,000 रूपए प्रतिमाह
X

Railway NTPC VACANCY2024: रेलवे में एनटीपीसी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है इन वैकेंसी पर जल्दी ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी I जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI

कुल कितने पद पर होंगे आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 10,884 पद पर आवेदन होंगे।इसके तहत रेलवे में दो लेवल पर अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगे जाएंगे। जिनमें से नॉन-टेक्निकल श्रेणी के लिए अंडर ग्रेजुएट स्तर के पदों के लिए 3,404 पद और नॉन-टेक्निकल पॉपुरल कैटेगरी ग्रेजुएट पदों के लिए 7,479 पद शामिल हैं। जिन पदों पर भर्तियां की जाएंगी उनमें अकाउंट कलर्क टाइपिस्ट, टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, स्टेशन मास्टर समेत कई अन्य पद शामिल हैंI

अंडर ग्रेजुएट लेवल पद कुल 3404

अकाउंट कलर्क सह टाइपिस्ट 361,टिकट कलर्क 1985,जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट 990,ट्रेन क्लर्क 68

एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पद कुल 7479

गुड्स ट्रेन मैनेजर 2684,स्टेशन मास्टर 963,चीफ कॉमन सह टिकट सुपरवाइजर 1737,जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट 1371, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट 725

योग्यता

जिन पदों के लिए 12 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं उसमें अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क शामिल हैं और जिन पदों पर ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं उसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर क्लर्क की पोस्ट शामिल हैं

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय है और एससी/ एसटी/एक्स सर्विसमैन/ ईबीसी/ पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को 250 रूपए आवेदन शुल्क भरना होगा

आयु सीमा

आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थी का का चयन सीबीटी चरण-1, सीबीटी चरण-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बेस पर किया जायेगाI जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उन्हें इन पदों पर नियुक्ति के बाद 35 हजार रुपये से लेकर 65 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।...



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story