×

Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, GATE क्वालिफाइड भी करें आवेदन

Railway Recruitment 2022 : इच्छुक उम्मीदवार नॉर्थ ईस्ट रेलवे (North Eastern Railway) की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 25 Jun 2022 3:32 PM IST
railway recruitment 2022 north eastern railway vacancy for junior technical associate 20 posts
X

Railway Recruitment 2022 

Railway Recruitment 2022 : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे अधिकतर युवाओं की पहली पसंद रेलवे की नौकरी रहती है। रेलवे में एक अदद सरकारी नौकरी की चाह हर युवा रखता है। अगर आप भी ऐसे ही युवा हैं, तो भारतीय रेलवे की ये भर्तियां आपके लिए ही है। हालांकि, जिन पदों को भरा जाना है वो टेक्निकल हैं। यदि आपके पास भी इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता और दक्षता है तो आज ही अप्लाई करें।

रेलवे में सरकारी नौकरी (Railway Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का ये बेहतरीन मौका है। दरअसल, उत्तर पूर्व रेलवे (North Eastern Railway) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (Junior Technical Associate) पद पर भर्ती 2022 (Railway Recruitment 2022 Notification) का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार नॉर्थ ईस्ट रेलवे (North Eastern Railway) की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।

NER Railway Recruitment 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी :

- ऑनलाइन आवेदन (Online Application) - 22 जून 2022 से शुरू

- आवेदन की आखिरी तारीख - 05 जुलाई 2022

- अलग-अलग विभागों में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (Junior Technical Associate) भर्ती के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में करें।

Railway Vacancy 2022 के तहत खाली पद 20 पदों के लिए यहां देखें डिटेल्स :

- जूनियर टेक्निकल एसोसिएट- वर्क्स (Junior Technical Associate- Works) : 15 पद

- जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल/टीआरडी) (Junior Technical Associate- Electrical/TRD) : 02 पद

- जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (सिग्नल) (Junior Technical Associate- Signal) : 3 पद

शैक्षणिक योग्यता

- आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी संस्थान से संबंधित फील्ड में 3 साल का डिप्लोमा या 4 साल की डिग्री कोर्स पास होना चाहिए।

- Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उम्र सीमा

- 01 जुलाई 2022 तक आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तक होनी चाहिए।

- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों (Reserved Category Candidates) को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया :

- चयन प्रक्रिया (Selection Process) में 55 अंकों का गेट पर्सेंटाइल/योग्यता

- 30 अंकों का अनुभव

- 15 अंकों का व्यक्तित्व/बुद्धि/साक्षात्कार शामिल होगा।

- इस भर्ती के लिए को कोई लिखित परीक्षा (Written exam) नहीं देनी होगी।

क्या होगा वेतनमान?

- z क्लास के लिए - 25000 रुपए

- y क्लास के लिए - 27000 रुपए

- x क्लास के लिए - 30000 रुपए।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story