TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Railway Recruitment 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द शुरू करेगा स्काउट-गाइड कोटे की भर्ती प्रक्रिया

Railway Recruitment 2022: बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से इन दोनों कोटे की भर्ती पर लगी रोक को हटाने का निर्देश जारी किया है, जो पिछले पांच सालों से यह भर्ती बंद पड़ी थी।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 4 Sept 2022 7:11 PM IST
Railway Recruitment of scout guide and cultural quota vacancy
X

Railway Recruitment of scout guide and cultural quota vacancy (Social Media) 

Click the Play button to listen to article

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे पिछले 5 वर्षों से बंद पड़ी भारत स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रेलवे में स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा। बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से इन दोनों कोटे की भर्ती पर लगी रोक को हटाने का निर्देश जारी किया है, जो पिछले पांच सालों से यह भर्ती बंद पड़ी थी। रेलवे बोर्ड की उप निदेशक स्थापना ललिथा आर मेनन ने सभी जोन के महाप्रबंधकों, प्रोडक्शन यूनिट और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRC) के अध्यक्षों को आदेश जारी किया। रेलवे इसी वित्त वर्ष से स्पोर्टस कोटे की खाली पड़ी वैकेंसी को भरेगा, जिसकी नोटिस जल्द जारी की जाएगी।

भारत-स्काउट गाइड हेडक्वार्टर ने भेजा प्रस्ताव

दरअसल, रेलवे के स्काउट-गाइड कोटे की वैकेंसी को फिर से शुरू करने की मांग स्काउट प्रेसीडेंट अश्वनी श्रीवास्तव और अमन गुप्ता के नेतृ्त्व में की जा रही थी और यह प्रक्रिया 1 जून 2022 से जारी है। इसके लिए स्काउट के कई विद्यार्थियों ने भारत-स्काउट गाइड के हेडक्वार्टर पर धरना प्रदर्शन दिया था। जिसके बाद इस वैकेंसी पर लगी रोक को हटाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। इस संबंध में स्काउट गाइड मुख्यालय की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है।

5 वर्षों से बंद थी भर्ती प्रक्रिया

वहीं, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सेंट्रल मिनिस्टर शिवगोपाल मिश्र ने पिछले महीने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात किया था और स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग की थी। रेलवे में आवश्यकता के आधार पर मंडल प्रशासन समय-समय पर भारत स्काउट और कल्चरल कोटे से कलाकारों की सीधी भर्ती करता था। इसके लिए चयन समिति का गठन भी किया गया था जिसमें रेल मंडल के वरिष्ट अधिकारी शामिल थे। लेकिन स्काउट गाइड और कल्चर के साथ स्पोर्ट्स कोटे की भर्तियों पर रोक पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यकाल में लगा दी गई थी। जिसके बाद से इस कोटे पर भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने बहाल की भर्ती प्रक्रिया

अब अश्विनी वैष्णव के रेलमंत्री बनने के बाद भारत स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती की उम्मीद उम्मीदवारों के मन में एक बार फिर से जगी है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने इस भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग रेलमंत्री से की है। शिवगोपाल मिश्र के आग्रह पर बोर्ड ने इस वित्तीय वर्ष से स्काउट गाइड व कल्चरल कोटे की भर्ती बहाल कर दी है।

आपको बता दें कि 'कोरोना काल' के दौरान भारत स्काउट गाइड के युवाओं ने जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं भारतीय रेलवे को दी थी। लोगों को ब्लड डोनेट करने से लेकर स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई, यात्रियों की सेवा और कई जागरूकता अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story