×

Railway Recruitment Board: RPF भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र, जानें क्या है डाउनलोड करने का तरीका

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RPF की भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत website से पंजीकरण कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 27 Feb 2025 8:31 AM IST (Updated on: 27 Feb 2025 8:34 AM IST)
Railway Recruitment Board: RPF भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र, जानें क्या है डाउनलोड करने का तरीका
X

Railway Recruitment:रेलवे भर्ती बोर्ड आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स सम्मिलित हो रहे हैं वे अपना एडमिट कार्ड अधिकृत वेबसाइट rrbcdg.gov.in से चेक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड (जन्मतिथि) दर्ज करके लॉग इन करना जरूरी है ।

2 से 20 मार्च तक होगी परीक्षा

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 हेतु कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक होगा इस भर्ती के जरिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा कुल 4660 पदों पर अभ्यर्थी की नियुक्ति होगी । इसमें से 452 पद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर हैं और शेष 4208 पद आरपीएफ कांस्टेबल के हैं। आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 हेतु आवेदन 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक स्वीकृत किए गए थे।

ये है चयन प्रक्रिया

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल हेतु कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में जो भी कैंडिडेट्स शामिल हुए थे उनमें m शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए स्वीकार किया जाएगा। बोर्ड, सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक श्रेणी से कुल रिक्तियों के 10 गुना के अनुपात में अभ्यर्थी को चयनित किया जाएगा ।

परीक्षा पद्धति

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अवधि 90 मिनट है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। उम्मीदवारों से बेसिक अर्थमैटिक और जनरल इंटेलिजेंस से 35 प्रश्न, रीजनिंग से 35 प्रश्न एवं जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि गलत उत्तरों के लिए ⅓ नकारात्मक अंक होंगे, प्रयास न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा I

परीक्षा के विषय

RRB RPF Constable Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।

होम पेज पर Admit Card सेक्शन में जाकर "RRB RPF Constable Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।

अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करना होगा।

इसके बाद स्क्रीन पर प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा वहां से डाउनलोड कर सकते हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story