×

RAILWAY RECRUITMENT: रेलवे में निकले 32 हजार से अधिक पद, 10वीं पास कर सकते आवेदन

RAILWAY RECRUITMENT 2025: रेलवे द्वारा 32 हजार से अधिक पदों पर आवेदन निकले हैं रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो इसके लिए विधिवत जानकारी ले

Garima Shukla
Published on: 22 Jan 2025 7:01 PM IST
RAILWAY RECRUITMENT: रेलवे में निकले 32 हजार से अधिक पद, 10वीं पास कर सकते आवेदन
X

RAILWAY RECRUITMENT: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी (RRB) रांची द्वारा ग्रुप-डी के 32 हजार से भी अधिक पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं , जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के इंट्रेस्टेड हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये भर्तियां अलग-अलग पदों पर निकली हैंI आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 यानि कल से शुरू हो रही है I आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है.

ये हैं अहम तिथियां

आवेदन प्रारम्भ होने की तारीख: 23 जनवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि - 22 फरवरी 2025

आवेदन शुल्क भुगतान की तिथि : 23 फरवरी से 24 फरवरी 2025

आवेदन में संशोधन की तिथि : 25 फरवरी से 6 मार्च 2025

योग्यता मानक क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता- RRB द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं उन्हें 10वीं पास, आईटीआई या समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य रूप से जरूरी है I अभ्यर्थी के पास प्रमाणपत्र या एनसीवीटी द्वारा जारी किया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट अनिवार्य तौर पर होना जरूरी है .

उम्र सीमा

अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 से 36 साल के मध्य सुनिश्चित की गयी है. हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में रियायत दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सभी श्रेणी की अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है, पीडब्ल्यूबीडी/महिला/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों और एससी/एसटी/अल्पसंख्यक समुदाय/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) वर्ग से जजों भी अभ्यर्थी संबंधित हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है I शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि जरिए किया जाना चाहिए.

चयन प्रक्रिया क्या है

रेलवे ग्रुप-डी के इन पदों पर चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं, कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षण, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट. लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. इसलिए परीक्षार्थी सोच समझ कर ही प्रश्नों के उत्तर देंगे. न्यूनतम अंकों का प्रतिशत अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी के लिए 40 प्रतिशत, ओबीसी अभ्यर्थी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी अभ्यर्थी के लिए 30 प्रतिशत सुनिश्चित है

सैलरी

रेलवे ग्रुप डी के लिए चयनित कैंडिडेट्स की शुरुआती सैलरी प्रत्येक माह 18 हजार रुपये प्रदान की जाएगी कार्यानुभव के अनुसार सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story