×

Railway vacancy : रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल के 4,200 भर्ती पद की सूचना जारी, यहां से तुरंत करें अप्लाई

Railway Recruitment Bharti: RPF भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई क़र सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 17 Jan 2025 3:05 PM IST (Updated on: 17 Jan 2025 3:06 PM IST)
Railway vacancy : रेलवे में आरपीएफ कांस्टेबल के 4,200 भर्ती पद की सूचना जारी, यहां से तुरंत करें अप्लाई
X

Railway Vacancy : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आज (17 जनवरी) आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड है वे अधिकृत वेबसाइट rrbapply.gov.in द्वारा अप्लाई कर सकते हैं.

कब होगी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की लिखित परीक्षा तिथि की घोषणा की गयी है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शहर सूची परीक्षा से 10 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे। वहीं प्रवेश पत्र परीक्षा से 4 दिन रिलीज होंगे।

RPF कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया कैसे होगी

पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT), मोड में होगी । द्वितीय चरण में सीबीटी अंकों के आधार पर 10 गुना अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षा (PMT) के लिए कॉल लेटर प्रेषित किया जाएगा। तृतीय चरण में चयनित किए गए अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में सुनिश्चित किया जाएगा कि कैंडिडेट्स निर्धारित शारीरिक फिटनेस मानको को पूरा करते हैं या नहीं।

आवेदन कैसे करें

आरपीएफ भर्ती पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाएं।

अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।

अब ‘आवेदन स्थिति’ सेक्शन में जाकर यह जांचें कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या अस्वीकृत क़र दिए जाएंगे.

आरपीएफ कांस्टेबल योग्यता के अनुसार, अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से एसएसएलसी/मैट्रिक पास होना चाहिए। आरपीएफ कांस्टेबल के पद के लिए पात्र माने जाने के लिए अभ्यर्थियों को आरपीएफ द्वारा निर्दिष्ट शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी अनिवार्य होगी ।

आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न क्या है?

कैंडिडेट को RPF कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तैयारी करनी होगी जिसमें कुल 120 अंकों के लिए तीन खंड हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story