TRENDING TAGS :
Railway Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर नौकरी, 1659 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आप भी आवेदन के इच्छुक हैं तो इस खबर में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
Railway Recruitment 2022 : देश के युवाओं में भारतीय रेलवे की नौकरी का खासा क्रेज रहा है। हर साल लाखों युवा रेलवे में नौकरी के लिए प्रयासरत रहते हैं। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे कई जोन में बंटा है। समय-समय पर आवश्यकता और रिक्तियों के अनुसार भर्तियां होती रहती हैं। इसी कड़ी में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस (Apprentice) पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने कुल अप्रेंटिस 1659 पदों पर आवेदन मंगाए हैं।
रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में अप्रेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 01 अगस्त 2022 निर्धारित है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट करें।
Railway Recruitment 2022 प्रयागराज, झांसी, आगरा के लिए रिक्तियां
भारतीय रेल में नौकरी की इच्छा देशभर के युवाओं की रहती है। जिसे जहां काम करने का अवसर मिल जाए, वह वहीं अपनी सेवाएं देता है। लेकिन, इस भर्ती के बारे में आपको बता दें कि अगर, आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मांगी गई योग्यता और दक्षता आपके पास है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। क्योंकि, भर्ती के माध्यम से कुल जिन 1659 पदों को भरा जाना है उनमें 703 पद प्रयागराज (Prayagraj), 660 झांसी (Jhansi) और 296 पद आगरा (Agra) के लिए हैं।
Railway Recruitment 2022 के तहत इन पदों को भरा जाना है
भारतीय रेलवे के इस भर्ती अभियान के जरिये फिटर (Fitter), प्लंबर (Plumber), वेल्डर (Welder), बढ़ई (Carpenter), आर्मेचर वाइन्डर (Armature Winder), इलेक्ट्रीशियन (Electrician), पेंटर (Painter), सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव (Information and Communication Technology System Maintenance), मल्टीमीडिया (Multimedia), क्रेन ऑपरेटर (Crane Operator), स्टेनोग्राफर (Stenographer) (हिंदी और अंग्रेजी), वेब पेज डिज़ाइनर (web page designer), स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक (Health Sanitary Inspector) जैसे कई ट्रेड के लिए पदों को भरा जाएगा।
Railway Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता
इन रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) करने वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
Railway Recruitment 2022 उम्र सीमा
वहीं, अगर आवेदकों के आयु सीमा की बात करें, तो आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक ही होनी चाहिए। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 100 रुपए का शुल्क भी जमा करना होगा।
Railway Recruitment 202 कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट करें।
- अब अपरेंटिस भर्ती (Apprentice Recruitment) के लिए 'Application Form' लिंक पर क्लिक करें।
- अब, आपके सामने नई विंडो खुलेगी।
- जहां अभ्यर्थियों को मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अब, क्रेडेंशियल का उपयोग कर उम्मीदवार लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
- फिर, संबंधित दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान कर दें।