TRENDING TAGS :
Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022: राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग में 272 शिक्षकों की भर्तियां, जानें यहां
Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022 के तहत राजस्थान प्रथम लेवल शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2022 से आमंत्रित किए गए हैं। rajsanskrit.nic.in पर विजिट करें।
Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022 : राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग (Sanskrit Education Department of Rajasthan) में प्रथम लेवल 272 शिक्षक भर्ती (1st Level 272 Teacher Recruitment) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले तथा सरकारी नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ये खुशखबरी भरी खबर है।
आपको बता दें कि, इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जाकर अधिसूचना को पढ़ और समझ सकते हैं। इन भर्तियों के माध्यम से अध्यापक प्रथम स्तर कक्षा- 1 से 5 (संस्कृत, सामान्य) के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2022 से आमंत्रित किए जा रहे हैं।
जानें कहां कितने पद?
राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022) के तहत कुल 272 पदों को भरा जाएगा। इसमें नॉन टीएसपी (Non Tribal Sub Area Plan) क्षेत्र के लिए 209 पद जबकि टीएसपी क्षेत्र (Tribal Sub Area Plan) के लिए 63 पद हैं।
Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन की तारीख :
- आवेदन शुरू होने की तारीख (Application start date) - 01 जुलाई 2022
- आवेदन की आखिरी तारीख (Last date of application) - 20 जुलाई 2022
ऐसे करें आवेदन :
राजस्थान प्रथम लेवल शिक्षक भर्ती (Rajasthan First Level Teacher Recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://rajsanskrit.nic.in/ या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन सिटिजेन ऐप्स (G2C) में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के जरिए किया जा सकता है।
नोटिफिकेशन की महत्वपूर्ण बातें :
राजस्थान सरकार के संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा रिक्तियों के आवेदन के समय उम्मीदवार को अपने नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंक, प्रवेशिका/सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा तथा आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ (ID proof) को विवरण के साथ अपलोड करना होगा।
REET 2021 के प्राप्तांक के आधार पर होगा चयन
राजस्थान प्रथम स्तर अध्यापक भर्ती के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी REET 2021 में नीचे दी गई सूची के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करना होना आवश्यक है।
- सामान्य श्रेणी (General Category) के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक
- ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एसटी/एससी (EWS/OBC/ST/SC Category) के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंक
- एक्समैन/विधवा महिलाएं (ex man/widow women) श्रेणी उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंक
- दिव्यांग (Handicapped) कैंडिडेट के लिए 40 फीसदी अंक
- सहरिया आदिम जाति वर्ग (Sahariya Tribal Caste) के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक होने चाहिए।