×

Rajasthan roadways Bharti 2025: अगले वर्ष राजस्थान में रोडवेड कंडक्टर के 500 पदों पर होंगी भर्तियां, मार्च में शुरू होंगे आवेदन

Rajasthan Roadways Bharti 2025: राजस्थान रोडवेज में बस कंडक्टर पदों पर भर्तियां होंगी. सूचना अनुसार मार्च मिड तक भर्तियां शुरू होंगी

Garima Shukla
Published on: 14 Dec 2024 1:22 PM IST (Updated on: 14 Dec 2024 1:22 PM IST)
Rajasthan roadways Bharti 2025: अगले वर्ष राजस्थान में रोडवेड कंडक्टर के 500 पदों पर होंगी भर्तियां, मार्च में शुरू होंगे आवेदन
X

Rajasthan Roadways Bus Service 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 500 पदों पर कंडक्टर की भर्तियां होगी। इसमें 456 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए रिजर्व किए गए हैं।

इस लिंक से करें आवेदन

भर्ती प्रक्रिया अगले वर्ष मार्च में शुरू होगी इसके लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी .इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत विज्ञापन में आवेदन शुल्क, आरक्षण, परीक्षा स्कीम और सिलेबस की जानकारी दी जाएगी।

इस तारीख़ से होंगे आवेदन

अभी जारी तिथि के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन 27 मार्च से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी है. आवेदन से संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर नजर बनाये रखें.इसके अतिरिक्त कंडक्टर लाइसेंस और बैज जरूरी है

उम्र सीमा

राजस्थान रोड वेज़ कंडक्टर पदों पर भर्ती हेतु उम्र सीमा भी मानक अनुसार तय की गयी है. कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी.

योग्यता

जो भी कैंडिडेट राजस्थान सरकार के रोडवेज पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कम.से कम 10 वीं पास होना चाहिए.इसके साथ ही लाइसेंस होना भी जरूरी है.चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-5 के पे मैट्रिक्स का लाभ मिलेगा।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story