×

RCFL Recruitment 2022: RCFL में निकली इतने पदों पर वैकेंसी, इस तिथि से करें आवेदन

RCFL Recruitment 2022: नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव / सेक्रेटेरियल असिस्टेंट / केमिकल / सिविल / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / अटेंडेंट ऑपरेटर / बॉयलर अटेंडेंट / इलेक्ट्रीशियन सहित ट्रेड, टेक्निशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के साथ बागवानी सहायक/उपकरण मैकेनिक/प्रयोगशाला सहायक/मशीनिस्ट/चिकित्सा प्रयोगशाला और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 3 Aug 2022 4:26 PM IST
vacancy for so many posts in rfcl apply from this date
X

RCFL Recruitment 2022(Social Media)

RCFL Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हैं। आपकों बता दें कि नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव / सेक्रेटेरियल असिस्टेंट / केमिकल / सिविल / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / अटेंडेंट ऑपरेटर / बॉयलर अटेंडेंट / इलेक्ट्रीशियन सहित ट्रेड, टेक्निशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के साथ बागवानी सहायक/उपकरण मैकेनिक/प्रयोगशाला सहायक/मशीनिस्ट/चिकित्सा प्रयोगशाला और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं। RCFL ने कुल 396 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 अगस्त 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

RCFL Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तिथि: 01 अगस्त 2022

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2022

RCFL Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स

ग्रेजुएट अपरेंटिस

एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव- 51पद

सचिव सहायक - 69 पद

भर्ती कार्यकारी (एचआर) – 30 पद

तकनीशियन अपरेंटिस

रासायनिक- 30 पद

सिविल- 06 पद

कंप्यूटर- 06 पद

विद्युत - 20 पद

इंस्ट्रुमेंटेशन - 20 पद

यांत्रिक - 28 पद

ट्रेड अपरेंटिस

अटेंडेंट ऑपरेटर- 85 पद

बॉयलर अटेंडेंट-03 पद

इलेक्ट्रीशियन-04 पद

बागवानी सहायक -06 पद

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-03 पद

प्रयोगशाला सहायक -13 पद

मशीनिस्ट- 06 पद

रखरखाव मैकेनिक -10 पद

वेल्डर- 01 पद

हाउसकीपर हॉस्पिटल-01पद

मेडिकल लैब तकनीशियन -01पद

चिकित्सा प्रयोगशाला-03 पद

RCFL Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता

एकाउंट्स एक्जीक्यूटिव- उम्मीदवार बी.कॉम, बीबीए/अर्थशास्त्र के साथ स्नातक किया हों।

सचिव सहायक- कोई भी स्नातक उम्मीदवार जो अंग्रेजी भाषा की बेसिक जानकारी रखता हों।

भर्ती कार्यकारी (एचआर) – कोई भी स्नातक उम्मीदवार जो अंग्रेजी भाषा की बेसिक जानकारी रखता हों।

केमिकल- उम्मीदवार केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हों।

सिविल- उम्मीदवार इंजीनियरिंग में सिविल डिप्लोमा किया हों।

कंप्यूटर- उम्मीदवार इंजीनियरिंग में कंप्यूटर डिप्लोमा किया हों।

इलेक्ट्रिकल- उम्मीदवार इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल-डिप्लोमा किया हों।

आवेदक विभिन्न ट्रेडों के लिए नीचे दिए गए लिंक के साथ रजिस्ट्रेशन करें।

ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक

https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration

तकनीशियन अपरेंटिस के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक

https://www.mhrdnats.gov.in

RCFL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rcfltd.com पर विजिट करें।

2. उम्मीदवार "RECRUITMENT" पर क्लिक करें और फिर"ENGAGEMENT OF APPRENTICES –2022" पर क्लिक करें।

3." I Accept" पर क्लिक करें और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें।

4. उम्मीदवार को अपने पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो की स्कैन की हुई कॉपी रखनी चाहिए। साथ में फोटोग्राफ का साइज 75 KB और हस्ताक्षर का साइज 25 KB से अधिक न हों।

5. आवेदन पत्र भरने के बाद "SAVE/SUBMIT" पर क्लिक करें।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story