×

RITES VACANCY : Rites में निकली सरकारी नौकरियां, नौकरी के लिए अनिवार्य योग्यता

RITES JOB: Rites के लिए विभिन्न विभागों में नौकरी प्रकाशित हो चुकी है कैंडिडेट्स कई भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 21 Nov 2024 4:38 PM IST
RITES VACANCY : Rites में निकली सरकारी नौकरियां, नौकरी के लिए अनिवार्य योग्यता
X

Rites jobs: RITES लिमिटेड में नौकरी करने के इंट्रेस्टेड हैं तों राइट्स द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां प्रकशित की गयी हैं. इसमें असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर, असिस्टेंट ब्रीज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर और क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर पोस्ट पर भर्तियां प्रकाशित की हैं . जो भी कैंडिडेट इन वेकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे अधिकृत वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

60 पदों पर होंगी भर्तियां

RITES के लिए कुल 60 पदों पर भर्ती होने वाली है. जो कोई भी इन पोस्ट के लिये के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 6 दिसंबर तक या उससे पूर्व भी आवेदन कर सकते हैं. यदि आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो पंजीकरन संबंधी सभी डिटेल देख सकते हो

रितेश के इन पदों को भरा जायेगा

असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर- 34 पद

असिस्टेंट ब्रीज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर- 6 पद

क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर- 20 पद

कुल पदों की संख्या- 60 सुनिश्चित की गयी हैं

ये है उम्र सीमा

राइट्स भर्ती 2024 के लिए 06.12.2024 तक 40 वर्ष तक निर्धारित hini चाहिए.

योग्यता और अनुभव

RITES भर्ती 2024 के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

राइट्स में ऐसे मिलेगी नौकरी

जो कोई भी RITES भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर पंजीकरण कर सकते हैं . वॉक-इन-इंटरव्यू 02.12.2024 से 06.12.2024 तक वरीयता के आधार पर आयोजित किए जाएंगे.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story