RPSC Hospital Recruitment 2022: RPSC में निकली हॉस्पिटल केयर टेकर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 से जारी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर, 2022 है। इस भर्ती के तहत हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पदों को भरा जाएगा।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 25 Aug 2022 1:00 PM GMT
rpsc hospital care taker recruitment 2022 and eligibility criteria vacancy detail age sarkari naukri latest job in rpsc
X

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022 (Social Media)

Click the Play button to listen to article

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने हॉस्पिटल केयर टेकर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 से जारी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर, 2022 है। इस भर्ती के तहत हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पदों को भरा जाएगा। कृपया पात्रता, चयन प्रक्रिया और इसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचें पढ़ें।

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: अहम तिथियां

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि- 25 अगस्त 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 सितंबर, 2022

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 55

पद का नाम- हॉस्पिटल केयर टेकर

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अस्पताल प्रबंधन/अस्पताल प्रशासन/अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में एमबीए/पीजीडी (2 वर्षीय नियमित पाठ्यक्रम) की डिग्री होनी चाहिए। जबकि उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगा। लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। हालांकि परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे की है।

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

अनारक्षित,बीसी, ईबीसी(क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है। ईडब्ल्यूएस,बीसी और ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के आवेदकों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 150 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: इस प्रकार करें आवेदन

1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2. होमपेज पर उपलब्ध 'HOSPITAL CARE TAKER - 2022 (RPSC)' के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

3. SSO पोर्टल पर रजिस्टर करे और पद के लिए आवेदन करें।

4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करे और आवेदन जमा करें।

6. फॉर्म डाउनलोड करे और उसी की एक प्रिंटआउट ले लें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story