×

RPSC Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पद पर जारी की गयी भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

Rpsc Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की गयी है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन क़र सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 13 Jan 2025 9:55 AM IST
RPSC Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पद पर जारी की गयी भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया
X

Rajasthan public service vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया 12 जनवरी से प्रकाशित होगी. कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है। कैंडिडेट्स प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

574 पदों पर होंगे आवेदन

आवेदन शुरू होने से पूर्व भर्ती की संख्या 575 की बजाय 574 क़र दी गयी है । संगीत विषय में वैकेंसी की संख्या 7 से घटाकर 6 कर दी गई है। रिक्तियों में सर्वाधिक पद 60 भूगोल में हैं। हिंदी में 58, राजनीति विज्ञान में 52, इतिहास में 31, अर्थशास्त्र में 23, अंग्रेजी में 21, संस्कृत में 26, समाजशास्त्र में 24, वनस्पति शास्त्र में 42, केमिस्ट्री में 55, गणित में 24, फिजिक्स में 11, प्राणी शास्त्र में 38 पद हैं।आयु की गणना का आधार 1 जुलाई 2023 था। ऐसे में, जो अभ्यर्थी 1 जुलाई 2025 को अधिक आयु के होंगे, उन्हें आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त रियायत प्रदान की जाएगी। जो अभ्यर्थी 1 जुलाई 2025 को अधिक आयु के होंगे, उन्हें आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त रियायत दी जाएगी।

योग्यता का क्या मानक है

राजस्थान सहायक प्रोफेसर पदों हेतु आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि ऊपरी आयु 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग सीमा में भी रियायत प्रदान की जायेगी . लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर चयन किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन लिखित और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्नों पर आधारित होगी। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी, जबकि इंटरव्यू 24 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा में कुल तीन पेपर होंगे। दो पेपर संबंधित विषयों से जुड़े होंगे, जिनमें प्रत्येक पेपर 75-75 अंकों का होगा। तीसरा पेपर राजस्थान जनरल स्टडीज से संबंधित होगा, जो 50 अंक तय किए गए हैं

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इंट्रेस्टेड कैंडिडेट असिस्टेंट प्रोफेसर हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ये प्रक्रिया अपना सकते हैं

कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।'RPSC सहायक प्रोफेसर 2025' रजिस्ट्रेशन लिंक पर विजिट करें।

इसके बाद पंजीकरण पूर्ण करें और पुनः लॉगिन करें। आवेदन पत्र पूर्ण करें

जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story