×

Rpsc Vacancy: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से होगी शुरू , आरपीएससी ने जारी की परीक्षा तिथि

Rpsc vacancy : Rpsc द्वारा सीनियर टीचर की भर्ती एग्जाम 26 दिसंबर से शुरू होंगे. कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र और परीक्षा कार्यक्रम संबंधी जानकारी वेबसाइट से लें सकते हैं.

Garima Shukla
Published on: 21 Dec 2024 10:19 PM IST (Updated on: 21 Dec 2024 10:19 PM IST)
Rpsc Vacancy: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से होगी शुरू , आरपीएससी ने जारी की परीक्षा तिथि
X

Rpsc Vacancy 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा 2024 की डेट्स रिलीज हो चुकी है। परीक्षा 28 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगी । परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 दिसंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी ये प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल से डाउनलोड होंगे ।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. ये डिटेल दर्ज करने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल होंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/news से पूरा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 तक आयोजित होगी । परीक्षा दो शिफ्ट्स में संचालित होगी । प्रथम शिफ्ट सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी, जबकि द्वितीय शिफ्ट 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 5 बजे तक आयोजित होगी । परीक्षा 31 दिसंबर, 2024 को एग्जाम केवल सिंगल शिफ्ट में ही कराया जाएगा। इस बारे में आयोग के सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 21 दिसंबर 2024 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे।

पहले दिन 28 दिसंबर, 2024 को सोशल साइंस का पेपर आयोजित कराया जाएगा। द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा होगी। 29 दिसंबर, 2024 को साइंस का विषय होगा।राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।इस संबंध में सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में दी गई है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्रूादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे देखें परीक्षा कार्यक्रम

सर्वप्रथम कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। अब,होमपेज पर सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा कार्यक्रम 2024 लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा। परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story