TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rrb jobs: RRB Alp के प्रवेश पत्र हुए जारी, 25 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा

Rrb alp exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 21 Nov 2024 10:28 PM IST
Rrb jobs: RRB Alp के प्रवेश पत्र हुए जारी, 25 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा
X

RRB jobs: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा RRB ALP के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। 25 नवंबर को आयोजित होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट पर अवेलेबल है। जो भी कैंडिडेट लिखित परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो RRB की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तिथि में होंगी परीक्षा

RRB ALP लिखित परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर, 2024 को संचालित होंगी। कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र चेक करने के लिए lसंबंधित क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Cbt 1 और cbt 2 परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग जरूरी

सीबीटी 1 केवल सीबीटी 2 के योग्य कैंडिडेट्स के लिए योग्यता के आधार पर चयनित करने की एक स्क्रीनिंग परीक्षा है। RRB ALP पैनल तैयार करते समय सीबीटी 1 परीक्षा के अंकों की गणना नहीं की जाएगी। Rrb alp 60 मिनट तक चलेगी और इसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे.

न्यूनतम योग्यता अंक

योग्यता के आधार पर अलग अलग अंक निर्धारित किये गए है.हर yogibkevabisrb यूआर और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 40%, ओबीसी, एससी के लिए 30% और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 25% है। इस भर्ती अभियान के तहत देशभर के असिस्टेंस लोको के 18,799 पदों को पूरा किया जाएगा।

5 स्टेप्स से जानें आवश्यक बातें

RRC ALP RRB ALP परीक्षा के 5 स्टेप्स बताये गए हैं CBT 1, CBT 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (CBAT), दस्तावेज सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षा (ME)। CBT 1 और 2 दोनों के लिए नकारात्मक अंक मिलेंगे । यदि कोई उत्तर गलत है, तो प्रश्न के लिए आवंटित कुल अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएँगे। इस परीक्षा पद्धति में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

जो भी कैंडिडेट्स इस RrC Alp परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वे अपडेटेड इनफार्मेशन साइट से ले सकते हैं, अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के जरिये परीक्षा पैटर्न से संबंधित वर्णन की भी जानकारी हासिल करने से लेकर आगामी परीक्षा नीति एवं नियम भी जान सकते हैं.



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story