TRENDING TAGS :
Rrb Recruitment board 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ग्रुप डी पदों पर होगी भर्तियां. ऐसे करें आवेदन
RRB Group d vacancy: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा group d पदों पर भर्ती जारी हो रही हैं कैंडिडेट्स अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं
Railway Recruitment board: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी के अंतर्गत 32438 पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है RRb के लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू होंगे और 22 फरवरी 2025 तक पूरी हो जाएगी । आवेदन शुरू होने से पूर्व रेलवे द्वारा लेवल 1 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता में भी थोड़ा बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत केवल 10वीं पास ही भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे।
ये अधिसूचना की गयी जारी
Rrb द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया उसके अनुसार ग्रुप डी पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी अनिवार्य है। लेवल-1 के पदों के लिए अब आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था किंतु फिलहाल इस योग्यता को समाप्त कर दिया गया है.
इतने पदों पर की गयी भर्ती
रेलवे बोर्ड द्वारा जो अधिसूचना प्रकाशित की गयी है उसके अनुसार 32438 पदों पर भर्तियां जारी की जाएंगी। पदानुसार पाइंट्समैन (बी) के लिए 5058 पद, असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) के लिए 799 पद, असिस्टेंट (ब्रिज) के लिए 301 पद, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV इंजीनियरिंग के लिए 13,187 पद, असिस्टेंट (पी-वे) के लिए 257 पद, असिस्टेंट (सीएंडडब्ल्यू) के लिए 2,587 पद, असिस्टेंट टीआरडी इलेक्ट्रिकल के लिए 1,381 पद, असिस्टेंट (एसएंडटी) के लिए 2012 पद, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) के लिए 420 पद, असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) के लिए 950 पद, असिस्टेंट ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल) के लिए 744 पद, असिस्टेंट टीएल एंड एसी के लिए 1041 पद, असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप) के लिए 624 पद और असिस्टेंट (वर्कशॉप- मैकेनिकल) के लिए 3077 पद आरक्षित हैं।
कंप्यूटर बेस्ड होंगी परीक्षा
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी भर्ती के तहत जो भी कैंडिडेट्स चयनित होंगे उन्हें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1) से होकर गुजरना जरूरी है । जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे वे अगले चरण की परीक्षा CBT 2 में पार्टिसिपेट करेंगे। सीबीटी 2 के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाएगी ।