×

RRC RECRUITMENT : RRC दक्षिण रेलवे के पदों पर जल्द बंद होंगे आवेदन ,ऐसे करें अप्लाई

RRC RECRUITMENT : RRC SCR में प्रशिक्षक के पद प्रकाशित हुए हैं कैंडिडेट्स जरूरी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 23 Jan 2025 3:06 PM IST
RRC RECRUITMENT : RRC दक्षिण रेलवे के पदों पर जल्द बंद होंगे आवेदन ,ऐसे करें अप्लाई
X

RRC SCR Recruitment: साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा 4,232 प्रशिक्षक पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंजीकरण की समय सीमा 27 जनवरी 2025 तय की गयी है, वे अधिकृत वेबसाइट (scr.indianrailways.gov.in) से आवेदन कर सकते हैं। कुल 4232 पदों को भरा जाना है।

योग्यता मानदंड

दक्षिण मध्य रेलवे की इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है ,संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

कैंडिडेट्स की उम्र 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी नियमअनुसार आयु में रियायत प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी की आयु की गणना 28 दिसंबर, 2024 के अनुसार होगी ।

RRC SCR Apprentice Selection Process: मेरिट के आधार पर लिया जायेगा

अभ्यर्थी का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो कक्षा 10 और आईटीआई अंकों पर आधारित होगी। इसके बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण संचालित किए जाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज

कैंडिडेट्स के पास आधार कार्ड, कक्षा-10 की मार्कशीट, आईटीआई डिप्लोमा सर्टिफिकेट और पासपोर्ट फोटो होनी जरूरी है ।

पंजीकरण शुल्क

जो अभ्यर्थी जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित होंगे उनको 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच और महिला कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट (scr.indianrailways.gov.in) पर जाएं।

'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं
ग्रुप C तकनीकी सेवाओं (Technical) में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिग्नल और दूरसंचार इत्यादि शामिल हैं.

गैर-तकनीकी सेवाओं (Non-Technical) में क्लर्क, सहायक स्टेशन मास्टर्स, टिकट संग्राहक, क्लर्क इत्यादि शामिल हैं.

चयनित उम्मीदवारों को क्षेत्रीय रेलवे के लिए संस्तुत (recommended) किया जाता है और अस्थायी नियुक्ति जोनल रेलवे के मुख्यालय से की जाती है.

ग्रुप C में पद होते हैं: सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर इत्यादि. इन पदों को सबऑर्डिनेट पोस्ट भी कहा जा सकता है.

ग्रुप D केटेगरी

ग्रुप D की भर्ती विभागीय स्तर पर की जाती है. यह क्षेत्रीय रेलवे के मुख्यालय द्वारा भी की जा सकती है.

ग्रुप D के अंतर्गत जो पद आते हैं: गेटमैन, हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन, अस्पताल का अटैन्डेंट, पॉइंटमैन, सहायक पॉइंटमैन, Porter.

नोट: भारतीय रेलवे में ग्रुप C और ग्रुप D के पद non-Gazetted होते हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story