×

RRC vacancy : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा कई पद पर निकलकर नौकई, देखे प्रक्रिया

Rrc vacancy : दक्षिण रेलवे विभाग में विभिन्न नौकरी जारी हुई hai

Garima Shukla
Published on: 26 Jan 2025 3:55 PM IST (Updated on: 26 Jan 2025 3:56 PM IST)
RRC vacancy : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा कई पद पर निकलकर नौकई, देखे प्रक्रिया
X

RRC vacancy: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) द्वारा ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए ढेरो पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं | आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, वे RRC ECR की अधिकृत वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

ये है जरूरी योग्यता

कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक/ 10वीं या समकक्ष (10+2 प्रणाली के तहत) परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

आयु सीमा- कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। कैंडिडेट को आयु सीमा में रियायत प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

सर्वप्रथम अधिकृत पोर्टल rrcrail.in पर विजिट करें।

इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।

पंजीकरन के बाद अभ्यर्थी Step-2 : Candidates Login में जाकर अन्य विवरण भरकर आवेदन पत्र को पूरा कर लें।

निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें.

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) भारतीय रेलवे का एक क्षेत्रीय घटक है. इसकी स्थापना 1 अक्टूबर, 2002 को हुई थी. इसका मुख्यालय हाजीपुर, बिहार में है. यह भारत के 19 रेलवे ज़ोन में से एक है.

ईसीआर के बारे में ज़रूरी जानकारी इस तरह है

ईसी5आर नेटवर्क मुख्य रूप से बिहार और उत्तरी झारखंड में फैला है.

इसमें उत्तर प्रदेश की लाइनें भी शामिल हैं.

ईसीआर में दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, समस्तीपुर, और सोनपुर डिवीज़न शामिल हैं.

ईसीआर नेटवर्क पर 509 स्टेशन हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story