×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RRC West Central Railway : रेलवे ने स्टेशन मास्टर, क्लर्क टाइपिस्ट पदों पर निकाली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

RRC WCR Recruitment 2022 : इन भर्तियों के तहत NTPC ग्रेजुएट (Graduate) पदों के लिए जहां 55 रिक्तियां उपलब्ध हैं वहीं, NTPC 12वीं पास के लिए 66 खाली पद हैं।

aman
Written By aman
Published on: 8 July 2022 8:43 PM IST
rrc wcr recruitment 2022 railway recruitment cell west central railway ntpc vacancy 2022
X

RRC WCR Recruitment 2022

RRC WCR Recruitment 2022 : वैसे युवा जो लम्बे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए भारतीय रेलवे खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के तहत कई पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं। अगर, आप भी गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं और नोटिफिकेशन मांगी गई योग्यता तथा दक्षता रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।

इंडियन रेलवे (Indian Railway) के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell) पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने विभिन्न NTPC (टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि, इन भर्तियों के तहत NTPC ग्रेजुएट (Graduate) पदों के लिए जहां 55 रिक्तियां उपलब्ध हैं वहीं, NTPC 12वीं पास के लिए 66 खाली पद हैं।

RRC WCR Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

इन भर्तियों के लिए सिंगल स्टेज कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया जाएगा। जिसके बाद, एप्टीट्यूड टेस्ट (Aptitude Test), टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test) जहां भी लागू हो आयोजित होगी।

RRC WCR Recruitment 2022 कितनी रिक्तियां

- सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Senior Commercial cum Ticket Clerk) - 38 पद

- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Commercial Cum Ticket Clerk) - 30 पद

- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist) - 28 पद

- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Senior Clerk cum Typist) - 9 पद

- स्टेशन मास्टर (Station Master) - 8 पद

- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (Accounts Clerk Cum Typist) - 8 पद

RRC WCR Recruitment 2022 आवेदन की कब तक

नियमित एवं पात्र कर्मचारियों (RPF को छोड़कर) से 08 जुलाई 2022 से 28 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। अतः आप भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं तो जल्द आवेदन कर दें।

RRC WCR Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता

इन सभी रिक्त पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास होना और ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

RRC WCR Recruitment 2022 उम्र सीमा

- सामान्य श्रेणी (General Category) - 18 से 42 वर्ष

- ओबीसी वर्ग (OBC Category) - 18 से 45 वर्ष

- SC/ST श्रेणी (SC/ST Category) - 18 से 47 वर्ष

RRC WCR Recruitment 2022 वेतनमान

- स्टेशन मास्टर (station master) - 35400 रुपए

- सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (Senior Commercial cum Ticket Clerk) - 29200 रुपए

- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Senior Clerk cum Typist) - 29200 रुपए

- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (commercial cum ticket clerk) - 21700 रुपए

- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट (accounts clerk cum typist) - 19900 रुपए

- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist) - 19900 रुपए

RRC WCR Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

- सबसे पहले, सिंगल स्टेज कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी CBT होगा।

- उसके बाद, एप्टीट्यूड टेस्ट, टाइपिंग स्किल टेस्ट (जहां लागू हो)

- फिर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

RRC WCR Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन

- इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.i पर विजिट करें।

- अब, 'GDCE Notification No: 01/2022' लिंक पर क्लिक करें।

- अब, आप 'New Registration' लिखे लिंक पर क्लिक करें।

- अब, कर्मचारी संख्या (11 अंक) तथा जन्म तिथि आदि भरें और 'continue' लिखे पर क्लिक करें।

- अब, मांगी गई 'personal details' सबमिट करें।

- ई-मेल/SMS में भेजे गए Application Number और पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगिन करें।

- अब, निर्देशों का पालन करें तथा आवेदन प्रक्रिया को चरण दर चरण पूरा करें।

- अब, सभी डिटेल्स और मांगे गए दस्तावेज जमा करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।

- अब, आप चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट ले लें।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story