TRENDING TAGS :
RSMSSB PTI Recruitment 2022: फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 5,546 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
RSMSSB ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 5,546 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं।
RSMSSB PTI Recruitment 2022 : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate And Ministerial Services Selection Board) यानी RSMSSB ने फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (Physical Training Instructor) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर किया जा सकता है।
वैसे उम्मीदवार जो लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हैं, उनके लिए ये बेहतरीन मौका है। हालांकि, आवेदन के लिए अभी करीब एक महीने का समय है, लेकिन अंतिम तारीख तक न टालते हुए आज ही अप्लाई करें। आपको बता दें कि, भर्ती प्रक्रिया के जरिये 5,546 पदों को भरा जाएगा।
RSMSSB PTI Recruitment 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 23 जून 2022
- आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि - 22 जुलाई 2022
- परीक्षा आयोजन की तिथि - 25 सितंबर, 2022
किन पदों पर कितनी वैकेंसी?
- फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर ग्रेड II (नॉन टीएसपी) (Physical Training Instructor Grade II, Non Tsp) - 4899 पद
- फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर ग्रेड III (टीएसपी) (Physical Training Instructor Grade III, TSP) - 647 पद
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) :
- इन पदों के लिए आवेदकों (Candidate) का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, C.P.Ed/D.P.Ed/B.P.Ed उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
RSMSSB PTI Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन :
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- अब, RSMSSB Physical Training Instructor 2022 लिखे लिंक पर क्लिक करें।
- अब, आवेदक लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
- अब, अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- अब, अपने उम्मीदवार डॉक्यूमेंट भरें तथा आवेदन फीस का भुगतान करें।
- प्रक्रिया पूरी कर फॉर्म जमा करें। उम्मीदवार भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट अवश्य ले लें।
आवेदक यहां से ले सकते हैं मदद :
आवेदक जिस श्रेणी के लिए आवेदन कर रहे हैं, अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत पेश आ रही हो तो वह भर्ती पोर्टल पर दिए गए हेल्प डेस्क नंबर (Help Desk Number) या ईमेल पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर 0141-2221424/2221425 पर संपर्क कर सकते हैं। गलत सूचना या तथ्य छुपाने पर बोर्ड उम्मीदवार पर नियमानुसार कार्यवाही कर सकता है।