×

RSMSSB Recruitment 2022: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, इस तिथि से करें अप्लाई

RSMSSB Recruitment 2022: उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर 2022 से शुरू होगा।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 2 Nov 2022 10:25 AM GMT
RSMSSB Recruitment 2022 notification age limit salary important date sarkari naukri 2022
X

RSMSSB Recruitment 2022 notification age limit salary important date sarkari naukri 2022 (Social Media)

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) 2022 के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 8 नवंबर, 2022 से प्रारम्भ होगी, जबकि आवेदन पत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर, 2022 है। इस भर्ती के तहत कुल 3531 रिक्तियों को भरा जाएगा।

अहम तिथियां (Important dates)

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 08 नंवबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 07 दिसंबर 2022
  • संभावित परीक्षा तिथि - फरवरी 2023

पात्रता मापदंड (Eligibility criteria)

आयु सीमा (Age limit)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)

अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य या नर्स (जीएनएम या बीएससी) या आयुर्वेद व्यवसायी (बीएएमएस) में बीएससी किया हो। डिटेल नोटिफिकेशन देखने के लिए rsmssb notification 2022 पर क्लिक करें।

वेतन (Salary)

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप 25 हजार रूपए मिलेंगे।

आवेदन शुल्क (Application fee)

अनारक्षित / बीसी / ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क, जबकि बीसी / ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे। एससी/एसटी के आवेदकों को 250 रुपये फीस निर्धारित है।

RSMSSB Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rssmb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • अब सीएचओ पोस्ट के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आवेदन पत्र भरे और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करे और भविष्य के जरूरतों के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story