×

Rssb Vacancy: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Rssb jobs: राजस्थान लोक सेवा आयोग में भर्तियां प्रकाशित हुईं हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 23 Nov 2024 9:57 PM IST
Rssb Vacancy: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में निकली नौकरियां, जल्द करें आवेदन
X

Rssb vacancy : राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) द्वारा पशु परिचारक या पशु परिचारक भर्ती परीक्षा, 2024 के लिए प्रवेश पत्र घोषित कर दिए गए हैं। जो कैंडिडेट्स सक्षम हैं वे (rsmssb.rajasthan.gov.in) या (rssb.rajasthan.gov.in) से RSSB पशु परिचारक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के अंतर्गत 5934 पशु परिचारक के रिक्त पदों को भरा जाएगा।अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना है

परीक्षा तिथि

पशु परिचालक परीक्षा के लिए परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर, 2024 को होंग। पेपर दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होनी है ।

परीक्षा शुरू होने के समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुंचना जरूरी है ।कैंडिडेट्स को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय से 1 घंटे पूर्व तक परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाएगी ।

कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड (प्रिंटआउट) और अपना मूल आधार कार्ड जिसमें फोटो और जन्मतिथि सही सही लिखी हो , साथ जरूर लेकर आएं। अन्य फोटो पहचान पत्र जैसे पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस विशेष स्थिति में निरीक्षण के दौरान देखे जा सकते हैं

ध्यान रखें ये निर्देश

परीक्षा स्थल पर कैंडिडेट्स रंगीन फोटोग्राफ (2.5 सेमी x 2.5 सेमी) और नीला बॉलपॉइंट पेन लेकर अपने ही साथ आये

किसी भी प्रकार की घड़ी, पेन (नीले बॉलपॉइंट के अलावा), पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, नोटपैड, पेन ड्राइव, रबर, लॉग टेबल, स्कैनर, पुस्तक, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्लाइड, रूलर, किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, हथियार जैसी वस्तु अपने साथ रखना अवैद्य है

कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जर्किन, ब्लेजर, शॉल आदि न पहनें। अभ्यर्थियों को बिना जेब वाली शर्ट, बिना बड़े बटन वाला स्वेटर पहनना चाहिए। शर्ट पर किसी भी तरह का बैज आदि नहीं होना चाहिए।

ड्रेस कोड में महिलाओ को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि भी अपने साथ रख सकती हैं, उसमें बटन, धातु के बटन, ब्रोच, बैज, फूल आदि नहीं होने चाहिए।

किसी भी तरह के मेंटल की ज्वेलरी सख्त वर्जित हैं।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड ?

आरएसएमएसएसबी की अधिकृत वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

एडमिट कार्ड टैब खोलें।

पशु परिचर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर विजिट करें।

दाईं ओर दिए गए 'एडमिट कार्ड प्राप्त करें और जरूरी ' लिंक पर क्लिक करें।

कैंडिडेट्स आवेदन क्रमांक और अपनी date of birth दर्ज करें। एडमिट कार्ड कंप्यूटर पर दिखेगा

वहां से डाउनलोड करें और उसकी एक कॉपी ले लें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story