×

RSSB Services: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट का द्वितीय चरण होगा जल्द , जानें किस दिन होगी परीक्षा

Rajasthan Government jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सरकारी नौकरी प्रकाशित की गयी है जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Jan 2025 10:19 AM IST
RSSB Services: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट का द्वितीय चरण होगा जल्द , जानें किस दिन होगी परीक्षा
X

RSSB Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट भर्ती की द्वितीय चरण की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा । ये परीक्षा CBT मोड यानि कंप्यूटर आधारित होगी.जो कि टाइपिंग टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट से संबंधित है. उन कैंडिडेट के लिये जोकि लिखित परीक्षा के चरण में शामिल हुए थे वे सफल कैंडिडेट आधिकारिक सूचना के अनुसार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टंकण गति एवं दक्षता परीक्षण का आयोजन जयपुर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड द्वारा कम्प्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हेतु स्वयं का की-बोर्ड (Keyboard) साथ लाना मना है।

परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23 और 24 जनवरी को दो पाली में सम्पन्न होगा । प्रथम पाली का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली शामिल 3 से 5 बजे तक संचालित होगी.

इन निर्देशों को करें फॉलो

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ कोई एक वैद्य फोटो आधारित आईडी कार्ड या आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है अभ्यर्थी की पहचान मूलआधार कार्ड से तय की जाएगी। किसी भी डॉक्यूमेंट की मूल कॉपी ही मान्या होगी lफोटोकॉपी रद्द होगी । अभ्यर्थी अपने साथ पासपोर्ट साइज की नई रंगीन फोटोग्राफ एवं पारदर्शी नीली स्याही बॉल पेन का उपयोग करना है

पदों की संख्या

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4197 पद भरे जाएंगे। जिसमें क्लर्क ग्रेड 2 के लिए 645 पद (नॉन-टीएसपी) और जूनियर असिस्टेंट नॉन-टीएसपी के लिए 2788 पद एवं 746 पद टीएसपी के लिए आरक्षित हैं।

RSSB क्या है

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की स्थापना 29 जनवरी, 2014 को हुई थी.

RSMSSB का कार्यक्षेत्र, ग्रेड पे 3,600 रुपये और उससे कम के पदों के लिए अभ्यर्थी की भर्ती हेतु कार्य करना है.

RSMSSB, लिखित परीक्षा, पेशेवर परीक्षा, और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करके उम्मीदवारों की भर्ती करता है.

RSMSSB, चयन और भर्ती की प्रक्रियाओं को वैश्विक मानकों के मुताबिक विकसित करने का काम करता है.

RSMSSB की भर्ती परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों को पांच विकल्पों में से एक विकल्प को नीले बॉल पेन से भरना होगा.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story