TRENDING TAGS :
Sahitya academy recruitment 2024: साहित्य अकादमी में 12 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 1 लाख प्रतिमाह तक मिलेगा वेतन
यह भर्ती उन कैंडिडेट्स के लिए अच्छा अवसर प्रदान कर सकती है जो संचार,साहित्य एवं हिंदी क्षेत्र के माध्यम से देश की सरकारी सेवा में शामिल होकर सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देना चाहते हैं.
Sahitya Akademi Recruitment 2024: जो कैंडिडेट साहित्य विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय साहित्य संस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 12 रिक्त पदों पर आवेदन प्रस्तुत किये गए हैं I .ये भर्तियां जूनियर क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए आयोजित की जा रही हैं. जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए इच्छुक हैं वे विभाग की अधिकृत वेबसाइट sahitya-akademi.gov.in के माध्यम से प्रेसक्राइब्ड फॉर्म के द्वारा पंजीकरण कर सकते हैं .आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है I
कितने पदों पर होनी है भर्ती
साहित्य अकादमी द्वारा ये आवेदन कुल 12 पदों के लिए किए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत डिप्टी सेक्रेटरी 2, रीजनल सेक्रेटरी 2, असिस्टेंट एडिटर 1, पब्लिकेशन असिस्टेंट 1, सब एडिटर (इंग्लिश) 1, प्रोग्राम असिस्टेंट 1, स्टेनोग्राफर ग्रेड II 1, प्रूफ रीडर कम जनरल असिस्टेंट 1, जूनियर क्लर्क 1 और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) 1 पद पर नियुक्तियां होंगी .किसके लिए है ये बढ़िया अवसर
यह भर्ती उन कैंडिडेट्स के लिए अच्छा अवसर प्रदान कर सकती है जो संचार,साहित्य एवं हिंदी क्षेत्र के माध्यम से देश की सरकारी सेवा में शामिल होकर सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देना चाहते हैं.जानें आयु सीमा?
साहित्य अकादमी द्वारा प्रेषित इन पदों पर अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 से 50 साल निर्धारित की गयी हैI प्रत्येक पदों पर निर्देशित आयु सीमा भिन्न है इसलिए आवेदन करने से पूर्व एक बार उम्र संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से लें ीक्या है सैलरी ग्रेड?
जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर अंतिम रूप से चयनित किये जाएंगे उनके लिए लेवल-1 के अंतर्गत 18,000 से 56,900 प्रतिमाह तक और लेवल-6 के अंतर्गत 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह सैलरी ग्रेड तय किया गया है I सैलरी का स्तर प्रत्येक पद के अनुसार अलग अलग है Iकैसे करना आवेदन
अभ्यर्थियों को आवेदन साहित्य अकादमी की वेबसाइट पर उपलब्ध PRESCRIBED FORMAT पर भेजना है I इसके लिए कैंडिडेट्स विभाग के पोर्टल पर रिक्रूटमेंट के लिए जारी लिंक से जाकारी ले सकते हैं
Next Story