TRENDING TAGS :
Government jobs: "स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया" में निकली 1,50000 रूपए महीने की जॉब , 28 सितम्बर तक करें अप्लाई
SAI RECRUITMENT 2024: SAI में निकाले गए पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर तय की गयी है. इन पोस्ट पर भर्ती के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित है
SAI VACANCY 2024: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं . ये भर्तियां एसईआई के न्यू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिलवासा, दादरा और नगर हवेली के लिए निकाली गयी हैं जो भी अभ्यर्थी जारी किये गए पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं , वे SAI की वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in से आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर निर्धारित की गयी है I जिन पदों पर वैकेंसी निकाली गयी हैं उनमें हाई परफॉरमेंस मैनेजर (HPM), स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट, फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड- II, फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड- I, न्यूट्रिशनिस्ट, यंग प्रोफेशनल और मसाजर ग्रेड- II (महिला) की पोस्ट शामिल हैंI
SAI में आवेदन के लिए तय आयु सीमा
SAI में प्रत्येक पद के लिए तय आयु सीमा निर्धारित की गयी हैहाई परफॉरमेंस मैनेजर (एचपीएम)- 65 वर्ष,स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट- 35 वर्ष,फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-II- 45 वर्ष,फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-I- 45 वर्ष,न्यूट्रिशनिस्ट- 35 वर्ष,यंग प्रोफेशनल- 35 वर्ष,मसाजर ग्रेड-II (महिला)- 35 वर्ष
SAI में ऐसे होगा चयन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार SAI भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.SAI के लिए योग्यता
जो भी अभ्यर्थी SAI में आवेदन करना चाहते हैं उनके पास अधिकृत सूचना के अनुसार योग्यता होनी जरूरी है जो मांगी गयी क्वॉलिफिकेशन के अनुसार सुनिश्चित मानदंड रखता है वे इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं I
SAI के लिए निर्धारित सैलरी
हाई परफॉरमेंस मैनेजर (HPM)- 100000 रुपये से 150000 रुपये
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट- 60000 रुपये से 80000 रुपये
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड- II- 60000 रुपये से 80000 रुपये
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-I- 40000 रुपये से 60000 रुपये
न्यूट्रिशनिस्ट- 75000 रुपये से 100000 रुपये
यंग प्रोफेशनल- 40000 रुपये
मसाजर ग्रेड-II (महिला)- 35000 रुपये