SAIL Recruitment 2022: सेल में अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

SAIL Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 146 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 30 Aug 2022 1:08 PM GMT
SAIL Recruitment 2022
X

SAIL Recruitment 2022(Social Media) 

Click the Play button to listen to article

SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 146 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त, 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 है।

SAIL Recruitment 2022: अहम तिथियां (Important Dates)

आवेदन करने की प्रारम्भिक- 25.08.2022

आवेदन करने की आखिरी तिथि- 15.09.2022

SAIL Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल (Vacancy Details)

कुल पद- 146

SAIL Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मैट्रिक पास होना चाहिए। साथ में किसी एकीकृत स्टील प्लांट से निर्दिष्ट ट्रेड में न्यूनतम एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पूरा किया हो और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होना अनिवार्य है।

SAIL Recruitment 2022: आयु सीमा (Age Limit)

आवेदक की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

SAIL Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

SAIL Recruitment 2022: वेतन (Salary)

अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन ट्रेनी के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के पहले वर्ष के दौरान 12,900 रूपए जबकि दूसरे वर्ष के दौरान 16,100 रूपए प्रति माह वेतन के रूप में मिलेगा।

SAIL Recruitment 2022: आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम और विभागीय वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

SAIL Recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई

1. आवेदक सबसे पहले SAIL के आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.comपर जाएं।

2. अब होमपेज पर उपलब्ध "SAIL Recruitment 2022" के लिंक पर क्लिक करें।

3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

4. आवेदन शुल्क का भुगतान करे और सबमिट करें।

5. भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story