SAIL VACANCY 2025: SAIL में उच्च पदों के लिए करें आवेदन, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

SAIL द्वारा हाल ही में राउरकेला स्थित विभिन्न खानों में जीडीएमओ/स्पेशलिस्ट/सुपर स्पेशलिस्ट के रूप में कंसल्टेंट पदों के लिए वैकेंसी प्रकाशित की गयी है.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 6 Sep 2024 10:22 AM GMT
SAIL VACANCY 2025: SAIL में उच्च पदों के लिए करें आवेदन, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
X

SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) द्वारा ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस (OGoM) में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है I SAIL द्वारा हाल ही में राउरकेला स्थित विभिन्न खानों में जीडीएमओ/स्पेशलिस्ट/सुपर स्पेशलिस्ट के रूप में कंसल्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी प्रकाशित की गयी है. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर अभी अप्लाई कर सकते हैं.
SAIL द्वारा इस भर्ती के माध्यम से कुल 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जो भी अभ्यर्थी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं वे 24 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

SAIL में नौकरी पाने की क्या है योग्यता

SAIL की नौकरी करना कई सारे युवाओं का सपना होता है, जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना देख सकते हैं I पदों से संबंधित योग्यता देखकर निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं.

SAIL में कितनी आयु सीमा
जो भी कैंडिडेट्स सेल भर्ती 2024 के लिए आवेद करने योग्य हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 31-08-2024 तक 69 वर्ष तक होनी चाहिए.

SAIL के लिए तय सैलरी

जो अभ्यर्थी सेल भर्ती 2024 के तहत अंतिम तौर पर इन पदों के लिए चयनित होंगे उनको प्रतिमाह 250000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

SAIL में ऐसे होगा चयन

SAIL भर्ती 2024 की अधिकृत नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वॉक-इन इंटरव्यू में समिल्लित होने के लिए कोई TA /DA नहीं दिया जाएगा.

SAIL वॉक-इन-की तय तिथि

SAIL में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24-09-2024 निर्धारित की गयी है इसके लिए रिपोर्टिंग समय – सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक तय किया गया है

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story