×

SIHFW Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Sarkari Naukri 2022,govt jobs: राजस्थान सरकार, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (SIHFW, Rajasthan) ने नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 18 Nov 2022 5:03 PM IST
Sarkari Naukri 2022 SIHFW Recruitment 2022 notification eligibility criteria vacancy details latest job
X

Sarkari Naukri 2022 SIHFW Recruitment 2022 notification eligibility criteria vacancy details latest job (Social Media) 

SIHFW Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर हैं। राजस्थान सरकार, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (SIHFW, Rajasthan) ने नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2022 से शुरू होगा जबकि आवेदन की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2022 है। इस वैकेंसी के तहत कुल पद 3303 भरे जाएंगे।

अहम तिथियां (Important date)

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 नवंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 दिसंबर 2022

वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy details)

कुल पद - 3303

नर्सिंग ऑफिसर – 1289 पद

  • जनरल - 455 पद
  • ईड्ब्ल्यूएस - 124 पद
  • ओबीसी - 259 पद
  • एमबीसी - 62 पद
  • एससी - 197 पद
  • एसटी - 148 पद

फार्मासिस्ट – 2020 पद

  • (नॉन-टीएसपी) जनरल - 634 पद
  • ईड्ब्ल्यूएस - 174 पद
  • ओबीसी - 363 पद
  • एमबीसी - 86 पद
  • एससी - 276 पद
  • एसटी - 206 पद

टीएसपी

  • कुल पद - 181
  • जनरल - 91 पद
  • एससी - 09 पद
  • एसटी - 81 पद

शैक्षिक योग्यता (Education qualification)

नर्सिंग अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष योग्यता या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। फार्मेसिस्ट पद के लिए आवेदक फार्मेसी में डिप्लोमा या राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

आयु सीमा (Age limit)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क (Application fee)

जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस - 500 रुपये

ओबीसी (एनसीएल) / एमबीसी - 350 रुपये

एससी / एसटी / बीपीएल - 250 रुपये

SIHFW Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर 24 नवंबर से 23 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

SIHFW Recruitment 2022 Notification



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story